TRENDING TAGS :
Surya Kiran का हुआ निधन, जानें डायरेक्टर की मौत की वजह
Director Surya Kiran Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता सूर्य किरण का आज निधन हो गया है। आइए आपको उनके निधन का कारण बताते हैं।
Director Surya Kiran Death (Image Credit: Social Media)
Director Surya Kiran Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, जाने-माने फिल्म निर्माता सूर्य किरण का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी पीआरओ सुरेश ने दी है, उन्होंने बताया है कि निर्देशक सूर्य किरण का पीलिया के कारण निधन हो गया है। आइए आपको दिवंगत निर्देशक सूर्य किरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
काफी समय से बीमार थे सूर्य किरण
खबरों के अनुसार, सूर्य किरण गंभीर बीमारी पीलिया से पीड़ित थे। लेकिन इस बीमारी से कड़ी लड़ाई लड़ने के बाद भी वह अपनी जान की जंग हार गए। उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के जीईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने कुछ दिनों तक संघर्ष किया और फिर अपनी सांस ली। बता दें कि सूर्य किरण की मौत की जानकारी पीआरओ सुरेश ने दी है। इस खबर के बाद से उनके फैंस सदमे में हैं।
कौन है सूर्य किरण की पत्नी? (Director Surya Kiran Wife)
बता दें कि मशहूर निर्देशक सूर्य किरण और तमिल एक्ट्रेस कल्याणी एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया और दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे अलग हो गए। सूर्य किरण और कल्याणी के बच्चे भी नहीं है।
सूर्य किरण की फिल्में (Director Surya Kiran Movies)
सूर्य किरण एक प्रसिद्ध बाल कलाकार थे, जो तमिल, मलयालम और तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टारों के साथ कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'मौना गीतंगल', 'पादुकाथवन' जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। निर्देशन में उनका परिवर्तन सफल साबित हुआ था, जब साल 2003 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'सत्यम' ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में सुमंत और जेनेलिया ने अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।