TRENDING TAGS :
The Traitors कंटेस्टेंट Apoorva Mukhija हैं कितनी अमीर, जो मानी जा रहीं करण जौहर के शो की सबसे स्ट्रांग प्लेयर
The Traitors Contestants Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा भी करण जौहर के शो का हिस्सा हैं, आइए जानते हैं कि अपूर्वा मखीजा कितनी अमीर हैं।
The Traitors Contestants Apoorva Mukhija
The Traitors Contestants Apoorva Mukhija: फिल्ममेकर करण जौहर का नया रियलिटी शो The Traitors जून महीने से शुरू होने वाला है, बीते दिन ही शो को ग्रैंड तरह से लॉन्च किया गया, साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स के नामों से भी पर्दा उठा दिया गया है, इस शो में जाने माने 20 नामचिन्ह लोग अपना खतरनाक अंदाज दिखाने वाले हैं। दर्शक भी करण जौहर के इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहें हैं और वे अभी से ही अपने पसंदीदा प्लेयर को सपोर्ट करने में जुट चुके हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा भी करण जौहर के शो का हिस्सा हैं, आइए जानते हैं कि अपूर्वा मखीजा कितनी अमीर हैं।
अपूर्वा मखीजा हैं कितनी अमीर
अपूर्वा मखीजा का नाम पिछले कुछ दिनों खूब सुर्खियां में था, दरअसल जब समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंटे शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक अश्लील कमेंट कर दिया था, उस दौरान अपूर्वा मखीजा का नाम भी इस विवाद में सामने आया था, क्योंकि उस दौरान अपूर्वा मखीजा भी शो पर मौजूद थी। अपूर्वा मखीजा को लोगों ने बुरी तरह अपने निशाने पर लिया था, लेकिन अब मामला शांत हो गया है और अपूर्वा मखीजा अपना कमबैक करने को तैयार हैं, वे बहुत ही जल्द करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में धमाल मचाने वाली हैं।
अपूर्वा मखीजा करण जौहर के शो में नजर आएंगी, जहां दर्शकों को उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। इससे पहले चलिए हम आपको अपूर्वा मखीजा की पर्सनल लाइफ के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं। अपूर्वा मखीजा दिल्ली की पढ़ी लिखीं हैं, वे बंगलौर में डेल कंपनी में नौकरी भी कर चुकीं हैं, लेकिन उन्हें बंगलौर में अच्छा नहीं लग रहा था, इस वजह से उन्होंने जॉब छोड़ थी।
जॉब छोड़ने के बाद अपूर्वा ने 2019 में अपने वीडियोज बनाना शुरू किया और आज के समय में यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जी हां! अपूर्वा यूट्यूब से मोटा पैसा छापती हैं, ब्रांड्स के साथ कोलैब कर भी अपूर्वा अच्छा खास पैसा कमा लेती हैं, साथ ही वह वेब सीरीज और एक्टिंग के जरिए भी मोटी रकम कमा लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपूर्वा मखीजा की नेट वर्थ 70 से 80 लाख रुपए बताई जाती है। ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge