TRENDING TAGS :
OMG! बेहतरीन शॉट के लिए इस एक्टर ने 10 बार खाए थप्पड़
मुंबई: अभिनेता गौरव सरीन को टीवी शो 'कृष्णा चली लंदन' के एक एपिसोड के दौरान बेहतरीन शॉट के लिए 10 बार थप्पड़ खाने पड़े। गौरव ने बयान में कहा, "पूरा दृश्य ट्रॉली पर इस तरह से फिल्माया गया कि थप्पड़ मारना छिप नहीं सके। 10 बार थप्पड़ खाने के बाद बेहतर शॉट हो पाया, हालांकि थप्पड़ की वजह से मेरे गाल देर तक लाल बने रहे।"
उन्होंने कहा "मैं हर दृश्य में रीटेक होने की अहमियत को समझता हूं और मैं शॉट के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था और चूंकि मैं अपने ऑनस्क्रीन पिता (भगवान यादव द्वारा निभाए जा रहे किरदार) के बेहद करीब हूं, तो हम दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं और उस दृश्य के बाद हमने एक-दूसरे को गले लगाया।"
'कृष्णा चली लंदन' का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है।
--आईएएनएस
Next Story