×

Box Office Collection: दो दिनों में Veere Di Wedding ने किया 22.20 करोड़ रुपये का बिजनेस

Manali Rastogi
Published on: 3 Jun 2018 1:45 PM IST
Box Office Collection: दो दिनों में Veere Di Wedding ने किया 22.20 करोड़ रुपये का बिजनेस
X

लखनऊ: फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के बाद अब धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने 22.20 करोड़ रुपये शुरूआती दो दिनों में ही कमा लिए हैं। जहां फिल्म का कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपये ओपनिंग डे पर रहा तो वहीं 11.50 करोड़ रुपये फिल्म ने शनिवार को बटोरे।

GALLERY:बिंदास अंदाज में नजर आई जाह्नवी, फोटो देख धड़केगा दिल

वीरे दी वेडिंग की कहानी ऐसी चार लड़कियों पर आधारित है, जोकि पक्की दोस्त हैं और अपनी-अपनी जिंदगी से जूझती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में महिला किरदारों की प्रगतिशीलता को दर्शाया गया है। साथ ही, उनकी जिंदगी में आने वाली समस्याओं और कमियों को भी फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म लड़कियों के इर्दगिर्द नाच रही है, जो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं। यही नहीं, वो अपनी बात को निडर और बेबाक तरीके से रखती हैं। फिल्म में लड़कियों ने सेक्स और ऑर्गज्म पर भी बात की है। फिल्म की खूबसूरती ही यही है कि इसमें लड़कियों ने जमकर गलतियां की हैं।

फिल्म में लड़कियों की जिंदगी काफी उलझनों से भरी हुई है। जहां कालिंदी (करीना कपूर) शादी को लेकर कंफ्यूज रहती है तो वहीं अवनी (सोनम कपूर) इस बात से परेशान है कि उसे अपना जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा। बाकी दो दोस्त भी काफी परेशान हैं क्योंकि रिलेशनशिप में बंधने के लिए साक्षी (स्वरा भास्कर) तैयार नहीं, जबकि मीरा (शिखा तल्सानिया) एक विदेशी से शादी कर खुश नहीं हैं। मीरा का इस शादी से एक बच्चा भी है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story