TRENDING TAGS :
पति उमा से दूर होने पर कनक को हुआ प्यार का एह्सास, क्या अब होंगे एक?
स्टार प्लस के बहुचर्चित शो 'दिया और बाती हम' के बाद अब उसी के सीक्वल 'तू सूरज मैं सांझ पीयाजी' ने दर्शकों के बेच अपनी ख़ास जगह बना ली है। हर सीरियल के सीक्वल की तरह इसमें भी कहानी नई पीढ़ी से जुडी है। मगर इसमें कई ऐसे रंग हैं जो शायद ही किसी धारावाहिक
लखनऊ: स्टार प्लस के बहुचर्चित शो 'दिया और बाती हम' के बाद अब उसी के सीक्वल 'तू सूरज मैं सांझ पीयाजी' ने दर्शकों के बेच अपनी ख़ास जगह बना ली है। हर सीरियल के सीक्वल की तरह इसमें भी कहानी नई पीढ़ी से जुडी है। मगर इसमें कई ऐसे रंग हैं जो शायद ही किसी धारावाहिक में देखने को मिले। शो में पॉलोमी का किदार निभा रही मधुरा नाईक प्रमोशन के सिलसिले से लखनऊ पहुंची जहां उन्होंने सीरियल से जुडी कई बातें मीडिया से शेयर की।
क्या है 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' की कहानी?
- इस शो में सूरज और संध्या राठी की बेटी कनक राठी की कहानी को दर्शाया गया है। कनक और उमा के जीवन में नए पड़ाव पर पहुँचने के बाद से कहानी में नया ट्विस्ट आया है जो काफी दिलचस्प है।
- हाल ही में अपने पति से तलाक लेने वाली कनक ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
- अब जब उमा की पॉलोमी से होने जा रही है तो कनक को अपने प्यार का अहसास हुआ है और वो वापस लौट आयी है।
शो का वादा है कि वो आने वाले समय में बेहद एंटरटेंनिंग मोड़ लाने वाला है।
बताते चलें कि शो 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज...