TRENDING TAGS :
देहरादून में हैं अनुष्का की दादी, सूना रहा बाबुल का आंगन
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की दुलहन बन चुकी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का बचपन उत्तराखंड की हसीन वादी देहरादून में बीता है। अनुष्का श
देहरादून: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की दुलहन बन चुकी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का बचपन उत्तराखंड की हसीन वादी देहरादून में बीता है। अनुष्का शर्मा का नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से पुस्तैनी घर है। अनुष्का का बचपन वहीँ बीता है। वह चचेरे भाई बहनों के साथ यहीं खेली-कूदी है।
CONGRATULATIONS! प्रियंका चोपड़ा को मिला मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड
अनुष्का की दादी उर्मिला शर्मा सहित परिवार के बाकी सदस्य आज भी यहां रहते हैं। लेकिन अफसोस आज जहां देश-दुनिया में विराट अनुष्का की शादी का जश्न मनाया जा रहा है उस समय शीला भवन में सन्नाटा है। क्योंकि इस शादी में किसी को बुलाया ही नहीं गया है। अनुष्का की दादी रोजाना की तरह अपने रोज के कामों में लग कर समय बिताती रहीं।
शादी का निमंत्रण परिवार के किसी सदस्य को न मिलने से पूरा परिवार आहत दिखा। घुटन सबके भीतर थी न बुलाए जाने की, लेकिन सब के होंठ खामोश रहे। कोई आवाज बाहर नहीं आयी।