Haunted 3D: महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म, हॉन्टेड 3D, जानिए कास्ट व रिलीज डेट

Haunted 3D Ghosts Of The Past: महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित ने अपनी हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका टाइटल Haunted 3D: Ghosts Of The Past है।

Shivani Tiwari
Published on: 16 April 2025 1:32 PM IST
Horror Film Haunted 3D Ghosts Of The Past
X

Horror Film Haunted 3D Ghosts Of The Past

Horror Film Haunted 3D Ghosts Of The Past: बॉलीवुड फिल्ममेकर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं, जी हां! इस बार डर का डोज चार गुना बढ़ने वाला है। महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित ने अपनी अगली हॉरर फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका टाइटल Haunted 3D: Ghosts Of The Past है। मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही पोस्टर जारी किया और साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, आइए बताते हैं।

हॉन्टेड 3D फिल्म का ऐलान (Haunted 3D Film)

विक्रम भट्ट एक से एक हॉरर फिल्म बना चुके हैं, वहीं अब वे एक बार फिर महेश भट्ट और आनंद पंडित के साथ कोलेबोरेट कर रहें हैं। बता दें कि इससे पहले विक्रम, महेश और आनंद पंडित 1920 जैसी बेहद डरावनी फिल्म बना चुके हैं, जो कि 2023 में रिलीज़ हुई थी, वहीं अब एक और धमाकेदार फिल्म के लिए तीनों फिल्ममेकर साथ आ रहें हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Haunted 3D: Ghosts Of The Past फिल्म का पोस्टर शेयर किया और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट से भी पर्दा उठा दिया। तरण आदर्श ने बताया कि महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित फिल्म Haunted 3D: Ghosts Of The Past के लिए हाथ मिलाया है, जो कि इसी साल 26 सितंबर को रिलीज होगी।

Haunted 3D: Ghosts Of The Past स्टार कास्ट (Haunted 3D Ghosts Of The Past Star Cast)

Haunted 3D: Ghosts Of The Past अपकमिंग फिल्म इसी साल 26 सितंबर को थिएटरों में रिलीज की जायेगी, वहीं फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में नजर आएंगे। महाक्षय चक्रवर्ती जिन्हें मिमोह चक्रवर्ती के नाम से भी जाना जाता है, वे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। बताते चलें है हॉन्टेड 3D फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट करेंगे, जबकि आनंद पंडित फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story