×

मां कसम! करोड़ों हिन्दुस्तानियों को दीवाना कर रहा ये विज्ञापन

असल में  इस विज्ञापन की लाइनें कमाल की लिखी गई हैं जो दर्शकों को बहुत ही प्रभावित करता है। पहले आप इन पंक्तियों को पढ़ लीजिए और फिर देखिए वो वीडियो जो 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिलखुश कर देगा। जितनी खूबसूरत ये लाइनें हैं, यकीन मानिए उससे भी खूबसूरत इसका वीडियो है।

SK Gautam
Published on: 18 July 2019 10:37 AM GMT
मां कसम! करोड़ों हिन्दुस्तानियों को दीवाना कर रहा ये विज्ञापन
X

मुंबई: कोई किसानों को भगवान कहता है तो कोई उन्हें दीन भाव से देखता है खैर लोग चाहे जो भी कहें लेकिन सच्चाई यही है की किसान हमारे अन्नदाता हैं। और दूसरी सच्चाई यह भी है कि जिन किसानों के भाई-बहन, बच्चे या नाते रिश्तेदार पढ़ लिख गए हैं, खुद वो भी उन्हें किसी बड़े फंक्शन में किसी पार्टी में या किसी रसूख वाली जगह साथ नहीं ले जाते। और ऐसा इसलिए होता है कि किसानों को फिल्मों से लेकर विज्ञापन तक दीन-हीन ही दिखाया जाता रहा है।

लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा विज्ञापन वारयल हुआ है जो की किसानों के बारे में बताता है कि वो क्या हैं?

ये भी देखें : जानिए रुपये की कहानी, कसम से इत्ता ज्ञान किसी ने नहीं दिया होगा

सचमुच अगर आप ये विज्ञापन देख लेंगे तो आपके मुंह से वाह ही वाह निकलेगा

असल में इस विज्ञापन की लाइनें कमाल की लिखी गई हैं जो दर्शकों को बहुत ही प्रभावित करता है। पहले आप इन पंक्तियों को पढ़ लीजिए और फिर देखिए वो वीडियो जो 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिलखुश कर देगा। जितनी खूबसूरत ये लाइनें हैं, यकीन मानिए उससे भी खूबसूरत इसका वीडियो है।

ये हैं उस विज्ञापन की खूबसूरत लाईनें- जरा ध्यान से पढ़ियेगा

“तुम न होते तो काली दाल के मजे न होते

जूस की दुकान पर संतरे सजे न होते

मां के हाथ की रोटी उसका प्यार न होता

रोज सुबह का व्यापार न होता

लंच टाइम की शान तुमसे

महफिल में पान तुमसे ही

तुम न होते तो शुभारंभ कैसे होता

पहली नजर में पहला प्यार कैसे होता

मीठा न होता तो बचपन कुछ खास न होता

दूध में केसर न होता तो चिंटू पास न होता

तुम न होते तो त्योहार सूखे रह जाते

बाकी तो छोड़ो शायद भगवान भी भूखे रह जाते

किसान...तुम न होते तो कसम से हम न होते

तुम्हारा ही दिया है हर निवाला, हर मुस्कान

कितना भी कहें कम है, थैंक्यू किसान”

ऊपर की लाईनें अगर पढ़ लिया है आपने तो इस वीडियो को क्लिक करके यहां देख भी सकते हैं -

ये भी देखें : इन उपायों से कान में होने वाली तकलीफ से जल्द पाएंगे छुटकारा

हम आपको ये भी बता दें कि किस कंपनी ने ये विज्ञापन बनाया है?

दरअसल, ये विज्ञापन इंडो फार्म टैक्टर्स की ओर से यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को यूं तो 22 मार्च, 2017 को अपलोड किया गया था लेकिन इन दिनों ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वैसे अगर आप चाहें तो इस खबर को शेयर कर सकते हैं, ताकि ये उन किसानों तक थैंक्यू लेकर पहुंचे, जो हमारे पेट भरने के लिए रात-दिन खेतों में मेहनत करते हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story