×

...जब माधुरी दीक्षित को बदलना पड़ा अपना नाम

Manali Rastogi
Published on: 7 Jun 2018 10:15 AM IST
...जब माधुरी दीक्षित को बदलना पड़ा अपना नाम
X

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी संजीव का कहना है कि उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे। माधुरी संजीव का कहना है कि उनका असली नाम माधुरी दीक्षित ही है।

प्रियंका चोपड़ा आजकल है ट्रोलर्स के निशाने पर, लोगों ने कहा- शर्म करो

संजीव ने कहा, "लोग मेरे नाम को लेकर भ्रमित हो जाते थे और उन्हें जानकर हैरानी होती है कि मेरा असली नाम माधुरी दीक्षित ही है। ऐसे कई वाकये हैं जब लोग सोचते हैं कि मैं मजाक कर रही हूं और वे मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।"

उन्होंने कहा, "कलाकार होने के नाते मैं माधुरी का सम्मान करती हूं लेकिन नहीं चाहती कि लोगों को नाम को लेकर किसी तरह का कोई भ्रम हो इसलिए मैंने अपना नाम बदल लिया और अब मेरा नाम माधुरी संजीव है।"

फिलहाल, अभिनेत्री 'कृष्णा चली लंदन' में नजर आ रही हैं। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story