TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: घरवालों से छिपकर लंदन भागेगा ये शख्स, अरमान होगा परेशान, फिर आएगा लीप
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब फिर एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब फिर एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! मेकर्स कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए एक नया ड्रामा क्रिएट करेंगे, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की TRP बढ़ाने में मददगार होने वाला है, जी हां! बीते दिनों यह शो TRP की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन अब यह चौथे नंबर पर है, वहीं अब सुनने में आया है कि कहानी में ऐसा महा ट्विस्ट आएगा, जिसकी वजह से TRP में तेजी से उछाल आ सकता है, आइए बताते हैं कि अब शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि रूही को पड़ोसियों से ताना मिल रहा है, वहीं अरमान व अभीरा को एक रोमांस करता देख रूही को जलन हो रही है, और अब यह जलन धीरे धीरे बढ़ती जाएगी, जिसके बाद रूही तय करेगी कि वो अरमान व अभीरा के प्यार भरे जीवन में आग लगा देगी, क्योंकि एक बार फिर उसके दिल में अरमान के लिए प्यार जाग गया है, वहीं जिस तरह से रूही की देख भाल अरमान कर रहा है, उसकी वजह से अभीरा को भी जलन हो रही है, लेकिन फिर वह खुद को समझा ले रही है।
वहीं दूसरी ओर अब कृष की दिलचस्प कहानी शुरू होने वाली है। कृष जो कि चारु का भाई है, वो अपने पिता संजय के नक्शे कदम पर चल रहा है। कृष एक बड़ी मुसीबत में फंस चुका है और इस वजह से वह घरवालों को बिना बताएं घर छोड़ लंदन भागने की प्लानिंग कर रहा है। कृष लंदन भागने की पूरी प्लानिंग कर चुका है, लेकिन तभी घरवालों को पता चल जाता है, और सभी कृष की हरकत देख हैरान रह जाते हैं। खासतौर पर अरमान, उसे भरोसा ही नहीं होता था कृष ऐसी हरकत कर सकता है। अरमान उसकी मदद करना चाहता है, लेकिन कृष उसकी एक भी बात नहीं सुनता, वह अपने पापा की बात सुनता है, जिसकी वजह से अरमान को बुरा लगता है।
अपकमिंग एपिसोड में दर्शक रूही का लगातार बदलता हुआ बर्ताव देखेंगे, उसे अभीरा से नफरत होती जाएगी और अरमान को पाने के लिए वह प्लानिंग करेगी, इन सबके बीच सुनने में आया है कि मेकर्स एक छोटा सा लीप लाने की प्लानिंग कर रहें हैं, जी हां! शो में लीप भी आने वाला है, जिसके बाद और भी जबरदस्त ड्रामा होगा।