TRENDING TAGS :
Youtuber Armaan Malik की बीवी हैं प्रेग्नेंट, जानिए पायल या कृतिका में से कौन बनने वालीं हैं मां
Youtuber Armaan Malik Wife Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर एक बार किलकारियां गूंजने वाली है, आइए बताते हैं।
Armaan Malik Second Wife Kritika Malik Pregnant
Youtuber Armaan Malik Wife Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक का पूरा परिवार ही सुर्खियों में रहता है, अभी हाल ही में अरमान मलिक ने अपना एक वीडियो शेयर कर पंजाब पुलिस ने आर्म्स लाइसेंस की मांग की थी, उन्होंने बताया था कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं, कुछ लोग उनका पीछा कर रहें हैं, इस वजह से अरमान ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस से आर्म्स लाइसेंस की मांग की थी, लेकिन जब अरमान मलिक को बहुत अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। वहीं अब अरमान मलिक की फैमिली से एक गुड न्यूज सामने आ रही है, जी हां! दरअसल अरमान मलिक के घर फिर एक बार किलकारियां गूंजने वाली है, आइए बताते हैं।
अरमान मलिक की दूसरी बीवी हैं प्रेग्नेंट (Kritika Malik Pregnant)
अरमान मलिक के घर एक बार फिर नन्हा सा मेहमान आने वाला है, जी हां! दरअसल उनकी दूसरी बीवी कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। जी हां l! कृतिका मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं, उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुन घरवाले बेहद खुश हैं, वहीं फैंस भी मालिक फैमिली की बधाई देने में जुट चुके हैं, हालांकि कृतिका मलिक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार प्रैंक कर चुकीं है, इस वजह से फैंस तो यह भी लग रहा है कि कहीं कृतिका ने फिर से तो अपनी प्रेग्नेंसी का प्रैंक तो नहीं कर रहीं।
बता दें कि मालिक फैमिली में 4 बच्चे हैं। जी हां! अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया। अरमान ने पहले पायल मालिक से शादी की थी, इसके बाद उन्हें पायल की दोस्त कृतिका से भी प्यार हो गया। पायल के तीन बच्चे हैं और कृतिका का 1 बच्चा है और अब कृतिका मलिक एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। बताते चलें कि अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 का भी हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि बिग बॉस में अरमान मलिक और उनकी बीवी का गेम देख उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया, जो इस फैमिली से प्यार करते थे, उन्होंने भी बुरी तरह इस फैमिली का मजाक उड़ाया था। अरमान मलिक का यूट्यूब (Armaan Malik Youtube) पर कई चैनल है, यूट्यूब के जरिए वे मोटी कमाई करते हैं।