TRENDING TAGS :
Yuzvendra-RJ Mahvash Video: युज़वेंद्र चहल संग डिनर डेट पर पहुंचीं RJ महवश, वीडियो हुआ लीक
Yuzvendra-RJ Mahvash Video: युजवेंद्र चहल और RJ महवश का डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया है, आइए दिखाते हैं।
Yuzvendra-RJ Mahvash Video
Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं। पूरे सोशल मीडिया पर खबरें फैली हुईं हैं कि युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ महवश को डेट कर रहें हैं, क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। RJ महवश और युज़वेंद्र चहल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए अपना प्यार बयां करते नजर आते हैं, वहीं अब इन चर्चाओं के बीच युजवेंद्र चहल और RJ महवश का डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया है, आइए दिखाते हैं।
युजवेंद्र चहल-RJ महवश वीडियो
बॉलीवुड गलियारों में इस समय यदि कोई कपल बहुत अधिक सुर्खियां बटोर रहा है तो वह युजवेंद्र चहल और RJ महवश ही हैं। RJ महवश वैसे तो कई बार बता चुकीं हैं कि वे और युजवेंद्र सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन जिस तरह इन्हें लगातार साथ में स्पॉट किया जा रहा है और एक-दूसरे को चीयर अप करते नजर आ रहें हैं, उसे देख यही चर्चा हो रही है कि युजवेंद्र चहल और RJ महवश के बीच कुछ न कुछ जरूर चल रहा है।
वहीं इस चर्चा के बीच युज़वेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश संग डिनर डेट पर नजर आ रहें हैं। एक लेडी ने दोनों को साथ में डिनर डेट पर स्पॉट किया और अब ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युजवेंद्र चहल और RJ महवश एक-दूसरे में गुम बातें करते दिख रहीं हैं।
यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन
RJ महवश और युज़वेंद्र चहल के इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं। वहीं बताया जा रहा है कि ये वीडियो जयपुर का है। इस वीडियो के पहले RJ महवश का एक और वीडियो सामने आया था, जहां वे अपना मुंह छिपाए युजवेंद्र के रूम की ओर जाते दिख रहीं थीं। इस वीडियो की वजह से RJ महवश को ट्रोल भी किया गया था। बता दें कि युज़वेंद्र चहल ने इसी साल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लिया, तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी, तभी से युजवेंद्र का नाम RJ महवश संग जुड़ने लगा था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge