TRENDING TAGS :
Dhanashree Varma Video: युजवेंद्र की एक्स वाइफ धनश्री के पास कितने फोन? देखते ही बोले यूजर्स - पति के पैसों से ऐश
Dhanashree Varma Viral Video: धनश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हाथ में मोबाइल देख नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने में जुट गए हैं|
Dhanashree Varma Viral Video
Dhanashree Varma Video Viral: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर छाएं हुए हैं, जी हां! जहां अभी हाल ही में उनका Ex वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक हुआ, वहीं अब युजवेंद्र का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ महवश के साथ जुड़ रहा है, दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा रहा है, जिसकी वजह से खबरें फैल गईं हैं कि युजवेंद्र और महवश के बीच कुछ तो चल रहा है। इन सबके बीच अब युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हाथ में मोबाइल देख नेटीजेंस उन्हें ट्रोल करने में जुट गए हैं, आइए आपको भी धनश्री वर्मा का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।
धनश्री वर्मा का वायरल वीडियो (Dhanashree Varma Viral Video)
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी तलाक के बाद से ही खबरों में बनीं हुईं हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। धनश्री वर्मा को इस बीच पपराजी द्वारा खूब स्पॉट भी किया जा रहा है, अब हाल ही में उन्हें फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, उनके स्पॉटिंग का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटीजेंस ने उन्हें फिर ताना माना शुरू कर दिया।
धनश्री वर्मा अपने वायरल वीडियो के लिए इस वजह से ट्रोल हो रहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपने हाथों में दो मोबाइल लिया हुआ है। वहीं धनश्री के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ शर्ट पहनी हुई है, जिसमें वे बेहद हसीन लग रहीं हैं। धनश्री वर्मा ने दो मोबाइल पकड़ा हुआ है और साथ ही पासपोर्ट भी लिया है, धनश्री के हाथ में दो मोबाइल देख नेटीजेंस उन्हे एक बार फिर ताना मारने में जुट चुके हैं। एक यूजर ने धनश्री के हाथ में दो फोन देखकर कमेंट किया, "आईफोन लेने के पैसे नहीं थे, तो तलाक के पैसों से फोन लिया है।" दूसरे ने लिखा, "इसने कई फोन लिए है, सभी यार के लिए अलग अलग फोन है।" तीसरे ने लिखा, "जितना फोन उतना बॉयफ्रेंड।" चौथे ने लिखा, "लगता है इसने इसलिए ही शादी की थी।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "तलाक के पैसों से ऐश कर रही है।" इसी तरह यूजर्स धनश्री वर्मा को ट्रोल कर रहें हैं।
धनश्री वर्मा ने ली कितनी एलिमनी (Dhanashree Varma Yuzvendra Chahal Divorce)
युजवेंद्र चहल से तलाक ले चुकी धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये कि एलिमनी मिली है, युजवेंद्र ने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। बताते चलें कि बॉम्बे हाई कोर्ट में 20 मार्च को धनश्री वर्मा और युजवेंद्र के तलाक की अंतिम प्रक्रिया पूरी हुई।