×

क्या आपने अब तक नहीं की ‘ANYmal’ नाम के इस रोबोटिक डॉग से मुलाकात?

Manali Rastogi
Published on: 25 Sep 2018 6:32 AM GMT
क्या आपने अब तक नहीं की ‘ANYmal’ नाम के इस रोबोटिक डॉग से मुलाकात?
X

स्विजरलैंड: स्विस साइंटिस्टों ने मिलकर ने एक चार पैरों वाला एक रोबोट बनाया है, जिसका नाम ‘ANYmal’ रखा गया है। ये पहला ‘Quadrupedal’ रोबोट है। हाल ही में इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘ANYmal’ इंसानों के किसी मदद के बिना चल-फिर रहा है।

इस क्रीपी रोबोटिक डॉग की सबसे खास बात ये है कि किसी इंसान द्वारा पुश करने पर ये चल सकता है, भाग सकता है और क्रॉल भी कर सकता है। वहीं, इस रोबोटिक डॉग को बनाने वाले साइंटिस्टों का कहना है कि इसका इस्तेमाल खतरनाक वातावरण को नेविगेट करने में किया जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

[playlist type="video" ids="274650"]

Courtesy: Daily Mail

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story