×

Xiaomi Mi Mix 3 हुआ लांच, 10GB रैम संग इस दिन मार्केट में आएगा फोन

Manali Rastogi
Published on: 25 Oct 2018 11:24 AM GMT
Xiaomi Mi Mix 3 हुआ लांच, 10GB रैम संग इस दिन मार्केट में आएगा फोन
X

बीजिंग: Xiaomi Mi Mix 3 स्मार्टफोन को लांच हो गया है। कंपनी ने चीनी कैपिटल बीजिंग में लांच किया। Mi Mix 3 में मैग्नेटिक फ्रंट कैमरा है। फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतरा है। इनकी कीमत क्रमश: CNY 3,299 (लगभग 34,800 रुपये), CNY 3,599 (लगभग 37,900 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 42,100 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ये बड़े केस देख रहे थे, CBI के डायरेक्टर आलोक वर्मा…अब आगे क्या ?

यही नहीं, Xiaomi ने एक ‘Palace Museum' स्पेशल एडिशन बाजार में उतारा है, जिसमें 10GB रैम + 256GB स्टोरेज है। इसकी कीमत CNY 4,999 (लगभग 52,700 रुपये) रखी गई है। बता दें, चीन में 1 नवंबर से 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की बिक्री शुरू होगी। यही नहीं, कंपनी ने ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सफायर ब्लू कलर में ग्राहकों को फोन खरीदने का ऑप्शन दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बेटी के आपहरण से आहत पीड़ित परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की

इसके अलावा Xiaomi ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह जल्द ही 5G वेरिएंट को अगले साल यूरोप में उपलब्ध कराएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कब आएगा। साथ ही, अभी तक इसकी कीमत की भी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।

ये हैं Xiaomi Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Mi Mix 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर चलने वाला फोन है। इसमें डुअल-सिम (नैनो) हैं। फोन में 19.5:9 रेश्यो के साथ 6।4-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इसमें 10GB तक रैम और Adreno 630 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बनाएं करियर, कमाये लाखों रूपये महीना

फोन फ्रंट और रियर दोनों ही जगह डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसके रियर में दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डु्अल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac डुअल-बैंड (4×4 MU-MIMO ), ब्लूटूथ *v5.0*, GPS, NFC, और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story