×

Photos: सज गया समाजवादी रथ यात्रा का चमचमाता हाई-टेक रथ

3 नवंबर से शुरू होने वाली सीएम अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा के दौरान अखिलेश जगह-जगह जा कर सरकार द्वारा किया गया विकास कार्य हाइलाइट करेंगे।इस रथ यात्रा के लिए एक बस पर बना चमचमाता हाई-टेक रथ तैयार है. फिलहाल उसे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के अंदर रखा गया है, जहां उसे 3 नवंबर की सुबह ला-मार्टेनिर ग्राउंड लाया जाएगा. यहीं से अखिलेश यादव अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

priyankajoshi
Published on: 1 Nov 2016 11:52 AM IST
Photos: सज गया समाजवादी रथ यात्रा का चमचमाता हाई-टेक रथ
X

akhilesh

लखनऊ : 3 नवंबर से शुरू होने वाली सीएम अखिलेश की समाजवादी रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा के दौरान अखिलेश जगह-जगह जा कर सरकार द्वारा किया गया विकास कार्य हाइलाइट करेंगे।इस रथ यात्रा के लिए एक बस पर बना चमचमाता हाई-टेक रथ तैयार है. फिलहाल उसे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के अंदर रखा गया है, जहां उसे 3 नवंबर की सुबह ला-मार्टेनिर ग्राउंड लाया जाएगा. यहीं से अखिलेश यादव अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

आगे की स्लाइड्स में देखें हाई-टेक रथ की कुछ और फोटोज...

bus

nonu

rath

samaj

title

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story