TRENDING TAGS :
पुलिस रेड में बरामद हुए डेढ़ लाख के नकली नोट , 11 लोग गिरफ्तार
नासिक : देर रात नासिक पुलिस ने जात्रा के होटल में छापेमारी की, जहां 11 लोगो को हिरासत मे लिया गया । उनके पास से लगभग डेढ़ करोड के जाली नोट मिले। पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला ?
-पुलिस को मिली जानकारी के चलते देर रात नासिक के पास जात्रा होटल के पास तीन गाड़ियों की तलाशी ली गई।
-तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से डेढ़ लाख रूपए के जाली नोट बरामद किए ।
-छापेमारी में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस का शक है कि ये नोट इन लोगों ने ही छापे है।
-नासिक में इससे पहले भी नकली नोट मिलने का मामला सामने आ चुका है।
-पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही सच सामने लाने का दावा कर रही है।
Next Story