TRENDING TAGS :
10 लाख का इनामी ढेर, झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुल 3 नक्सली मार गिराए
Jharkhand News: झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सल मारा गया।
10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर (Photo: Social Media)
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इसमें एक जवान के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (जेजेएमपी) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन नक्सली ढेर हो गए।
यह मुठभेड़ लातेहार थाना क्षेत्र के ईचाबार जंगल में आज शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई। इसमें सेट वन का एक जवान भी घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नाम अवध सिंह हैं। फिलहाल उन्हें रिम्स रेफर किया गया है।
10 लाख का इनामी था पप्पू लोहरा
जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, जो 10 लाख का इनामी था, अपने साथियों के साथ ईचाबार जंगल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस शामिल थी। अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पप्पू लोहरा और उसका साथी प्रभात लोहरा (5 लाख का इनामी) समेत एक अन्य नक्सली मारे गए।
एक नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में नक्सली संगठन का एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी जेजेएमपी के माओवादी के सदस्य हैं और इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि झारखंड समेत अन्य राज्यों में पुलिस और सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चलाकर नक्सिलयों से मुकाबला कर रही है। पिछले दिनों महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें सफलता मिली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू सहित 27 माओवादियों को ढेर किया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!