TRENDING TAGS :
नोटबंदी पर केंद्र को घेरने के लिए जुटेंगी 16 पार्टियां, 27 दिसंबर को बनाएंगे रणनीति
नई दिल्ली: नोटबंदी लागू होने के 50 दिन जल्द ही पूरे होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष एक बार फिर एकजुट होकर सरकार को घेरने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को पुराने नोट जमा करने की समय सीमा खत्म हो रही है।
उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर को नोत्बंदी की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हालात सामान्य करने के लिए जनता से 50 दिन का समय मांगा था। ऐसे में 27 दिसंबर को विपक्षी दलों ने एक होकर आगे की रणनीति पर विचार करने का फैसला किया है।
16 विपक्षी पार्टियां बनाएगी रणनीति
नोटबंदी के मुद्दे पर 27 दिसंबर को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में 16 विपक्षी दलों के नेता मिलेंगे। सभी दलों के नेता यहां आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे। इसी के तहत पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आएंगी। बताया जा रहा है कि सीताराम येचुरी भी इस बैठक में शामिल होंगे।
राहुल-सोनिया को भेजा बुलावा
सूत्र बताते हैं कि नोटबंदी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया गया है। इससे पहले 26 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के वॉर रूम में 100 से ज्यादा नेता जुटेंगे और आगे जी रणनीति बनाएंगे।
नोटबंदी मुद्दे को राज्यों तक ले जाएगी कांग्रेस
जानकारी तो ये भी आ रही है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 28 दिसंबर को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित कर सकते हैं। विपक्षी दलों की रणनीति नोटबंदी के खिलाफ इस लड़ाई को राज्यों तक ले जाने की है। उनका मकसद केंद्र की नीतियों से होने वाले नुकसान को जनता को बताना है।