TRENDING TAGS :
309 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना
309 श्रद्धालुओं का एक और जत्था भगवती नगर यात्री निवास से 2.50 बजे सुरक्षा के बीच आठ वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ।"
श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए 309 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार को जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार, "309 श्रद्धालुओं का एक और जत्था भगवती नगर यात्री निवास से 2.50 बजे सुरक्षा के बीच आठ वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ।"
अधिकारियों के अनुसार, "इस जत्थे में 236 पुरुष व 73 महिलाएं हैं।" इनमें से 213 तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर, जबकि 96 पहलगाम आधार शिविर पहुंचंगे।
गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पहलगाम से 46 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि बालटाल से गुफा की दूरी 14 किलोमीटर है। 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा के तहत इस साल अब तक कुल 2.51 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं।
इस साल अमरनाथ यात्रा में अब तक 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 यात्रियों की मौत एक सड़क दुर्घटना में, जबकि आठ तीर्थयात्रियों की मौत एक आतंकी हमले में हुई थी। इनके अलावा 23 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।
--आईएएनएस