TRENDING TAGS :
बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत 150 से अधिक घायल
बताया जा रहा है कि कुलौरा में ढाका-सिलहट मार्ग पर एक इंटरसिटी ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें से एक डिब्बे के नदी में गिरने की खबर है।
ढाका: बांग्लादेश में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस रेल दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की खबर है। और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि कुलौरा में ढाका-सिलहट मार्ग पर एक इंटरसिटी ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें से एक डिब्बे के नदी में गिरने की खबर है।
ये भी पढ़ें— RBI के डिप्टी गवर्नर ‘विरल आचार्य’ ने अपने पद से दिया इस्तीफा
कुलौरा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज यारडोस हसन ने बताया कि ढाका जा रही उपबन एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पटरी से उतर गए। इस हादसे में काफी लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा बरोखर नहर पर बने पुल के टूटने के कारण हुआ है। हालांकि, जांच जारी है और इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। ट्रेन हादसे के बाद ये रूट बाधित हुआ है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
ये भी पढ़ें— CJI रंजन गोगोई ने जज को हटाने की सिफारिश, PM मोदी को लिखा पत्र