TRENDING TAGS :
AIADMK का दावा: नहीं सह पाए 'अम्मा' की मौत का सदमा, कुल 77 लोगों की मौत
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद सदमे के चलते 77 लोगों की मौते हुई हैं।इस बात का दावा बुधवार को तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने किया है। उनका कहना है कि अम्मा की मौत के बाद कई लोगो ने आत्महत्या करने कि कोशिश की हैं।
चेन्नई : तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन के बाद सदमे के चलते 77 लोगों की मौतें हुई हैं। इस बात का दावा बुधवार को तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने किया है। उनका कहना है कि अम्मा की मौत के बाद कई लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जयललिता के निधन के बाद तीन लोगों की सदमे से मौत होने और 2 की खुदकुशी की कोशिश की खबरें सुनने को मिली थीं। पार्टी ने मरने वालों के परिवार को 3 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
क्या है पूरी खबर ?
-जयललिता तकरीबन 75 दिनों से चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट थीं।
-उसी दौरान हॉस्पिटल के बाहर रातभर अम्मा के ठीक होने की दुआएं करते उनके समर्थक भी बैठें रहते थे।
-रविवार 5 दिसंबर अम्मा को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसे बाद उनकी हालात बेहद गंभीर हो गई थी।
-रविवार के दिन उनको वेंटीलेटर में रखा गया और उसी रात उनका निधन हो गया।
-अम्मा की मृत्यु के बाद पूरे तमिलनाडु में शोक का माहौल था।
-कई लोग अम्मा की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और जान गंवा बैठे। सदमे से कुल 77 लोगों के मरने की खबर आई।
-अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मरने वालों में से कितनी महिलाएं थी और कितने पुरुष।
-इन मौतों का दावा अन्नाद्रमुक के जारी विज्ञप्ति के अनुसार हुआ हैं।
-जिसमे दावा यह किया गया है कि ‘‘अम्मा की बीमारी और मृत्यु के बारे में जानने के बाद दुख और सदमे से 77 लोगों की मौतें हुई हैं।’’