TRENDING TAGS :
Aaj Ki Taza Khabar: बस एक क्लिक में जानें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें
Aaj Ki Taza Khabar 15 December 2022: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों को आसानी से जानने के लिए आप न्यूजट्रैक की आज की ताजा खबर (Taza Khabar) की बुलेटिन से जुड़े रह सकते है।
Aaj Ki Taza Khabar 15 December 2022: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों को आसानी से जानने के लिए आप न्यूजट्रैक की आज की ताजा खबर (Taza Khabar) की बुलेटिन से जुड़े रह सकते है। न्यूजट्रैक (newstrack.com) हर रोज यह बुलेटिन जारी कर सभी बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाने का काम करता है। तो चलिए फटाफट एक नजर डालते हैं आज की ताजा और बड़ी खबरों पर।
• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में "आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण- चुनौतियां और आगे का रास्ता" विषय पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (IWIS) के 7वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
• आज से 28 दिसंबर 2022 तक उमरोई (मेघालय) में भारत-कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास "काजिंद-22" का छठा संस्करण किया जाएगा आयोजित।
• अटल इनोवेशन मिशन और यूएनडीपी यूथ सीओ: लैब फॉर यंग एंटरप्रेन्योर्स का 5वां संस्करण रूम नंबर 500 (बंगाल टाइगर) - 5वीं मंजिल नीति आयोग नई दिल्ली में शाम 4 बजे किया जाएगा लॉन्च।
• संसद की एक समिति दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को लेकर इसके संचालक डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ करेगी चर्चा।
• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोवलम में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के दो दिवसीय 'हडल ग्लोबल' सम्मेलन के तीसरे संस्करण का करेंगे उद्घाटन।
• भारत-इंडोनेशिया कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (IND-INDO CORPAT) के 39वें संस्करण को आज से 16 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के साथ किया जाएगा निष्पादित।
• दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) नई दिल्ली में विशेष आवास योजना 2021 के तहत प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के लिए फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ का करेगा आयोजन।
• महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम नव उद्घाटन समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे के माध्यम से नागपुर-शिरडी मार्ग पर एक स्लीपर कोच बस सेवा करेगा शुरू।
• इलाहाबाद उच्च न्यायालय रेलवे स्टेशनों से मजारों को हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर करेगा सुनवाई।
• सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का पांचवां संस्करण पंजिम में होगा शुरू।
• कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का 28वां संस्करण कोलकाता में होगा शुरू।
• मध्य प्रदेश, वन विभाग कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 अफ्रीकी चीतों का करेगा स्वागत।
• दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का 28वां संस्करण आज से शुरू होकर 29 जनवरी, 2023 तक चलेगा।
• भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज, सुबह 9 बजे चट्टोग्राम में खेल होगा शुरू।
• भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि।