TRENDING TAGS :
कभी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू के एक फ़ोन के लिए रहती थी बेकरार, आज रास्ते एकदम जुदा
बात हो अबू सालेम की, और अभिनेत्री मोनिका का जिक्र ना हो, ये नामुमकिन है। गली- मोहल्ले से लेकर दुनिया के हर कोने तक इनकी लव स्टोरी चर्चित है। 1
नई दिल्ली: बात हो अबू सालेम की, और अभिनेत्री मोनिका का जिक्र ना हो, ये नामुमकिन है। गली- मोहल्ले से लेकर दुनिया के हर कोने तक इनकी लव स्टोरी चर्चित है। 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में अबु सलेम समेत 5 दोषियों को आज मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट सजा सुनाएगी।
दुनिया के सामने खुद अपनी और अबु की लव स्टोरी पर खुलकर बात करने वाली मोनिका बेदी के सामने शायद आज फिर अतीत की यादें बिखर गई होंगी। आज भले ही दोनों के बीच रिश्ते खत्म हो गये हों, मगर एक ज़माना था जब महशूर अदाकारा मोनिका बेदी का दिल अबू सालेम के लिए धडकता था।
ये भी पढ़ें ... 1993 मुंबई धमाका : आज मिलेगी अबू सलेम को उसके गुनाहों की सजा
ऐसे शुरू हुआ था प्यार का सिलसिला
- मोनिका के मुताबिक, उन्होंने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का नाम तो सुना था, लेकिन अबु सलेम के नाम से वाकिफ नहीं थी।
-1998 में मोनिका पहली दफा फोन पर अबु सलेम के संपर्क में आईं और उन्हें सलेम से प्यार हो गया ।
- पंजाब में पैदा होने के बाद मोनिका बेदी ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई की।
- इसके बाद मुंबई में मोनिका डांस सीखने लगीं। धीरे धीरे फिल्मों में रुचि बढ़ने के बाद मोनिका को मुकेश दुग्गल की फिल्म 'सुरक्षा' मिली।
- दुग्गल सलेम के करीबी माने जाते हैं। दुबई की एक बॉलीवुड पार्टी में सलेम और मोनिका की मुलाकात हुई।
- उस पार्टी से शुरू हुआ रिश्ता काफी साल बाद 4 जुलाई 2007 को आकर थमा।
नाम बदल कर करता था बात
- मोनिका अभिनेत्री थी। वो अलग अलग जगह स्टेज शो करती थी। एक स्टेज शो के दौरान अबु ने खुद को एक कारोबारी बताया था।
- मोनिका के मुताबिक स्टेज शो के पहले अबु नाम बदलकर बातें करता था।
- उसके बात करने के अंदाज से इम्प्रेस होकर मोनिका उन्हें अपना दिल दे बैठी।
- मोनिका बताती हैं कि पूरे दिन वो उसके फोन का बेसब्री से इंतजार करने लगी थी। और जब फोन नहीं आता तो व्याकुल हो उठती थी।
2002 को पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए थे अबू-मोनिका
18 सितंबर 2002 को दोनों पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए थे और अलग भी। जेल में सजा काटने के बाद मोनिका ने खुद से चंद शब्द लिखें जो उनकी लव लाइफ के कड़वे अनुभवों को बयान कर रहे थे।
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए, ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए,
प्यार से भी जरूरी कई काम हैं, प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए
अब ऐसी लाइफ जीती हैं मोनिका
5 साल जेल में रहने के बाद मोनिका रिहा हुईं। जेल से निकलने के बाद मोनिका ने रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने साल 2013 में सीरियल सरस्वतीचंद्र और 2015 में शो 'बंधन' किया। जल्द ही मोनिका बेदी 'लाइफ ओके' चैनल पर आने वाले सीरियल 'मासूम' में नेगटिव रोल में नजर आने वाली है।