TRENDING TAGS :
अफगान शांति सम्मेलन में जुटी महाशक्तियां
नई दिल्ली: जेनेवा में आफगान पीस कांफ्रेस का आयोजन होने वाला है। अफगान नेताओं और अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों ने मंगलवार को जिनेवा में मुलाकात किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तान भी भाग ले रहा है।
ये भी पढ़ें— नागौर रैली में PM ने कहा- जिन्हें मूंग और मसूर में अंतर नहीं पता वो करते हैं किसानों की बात
बता दें कि अफगानिस्तान पीस सम्मेलन उस समय आयोजित किया जा रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन सक्रिय रूप से तालिबान के साथ शांति समझौते की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कोई ताजा वित्तीय प्रतिबद्धता की उम्मीद नहीं है, सम्मेलन 2016 में ब्रुसेल्स में अंतिम वित्त पोषण बैठक में अफगानिस्तान के लिए 15.2 बिलियन डॉलर के मुकाबले परिणामों को मापने का मौका था।
ये भी पढ़ें— अयोध्या में राम मूर्ति को लेकर संतों का विरोध शुरु, परमधर्म संसद से उठी आवाज
सरकार एक विकास रणनीति पेश करेगी कि 40 साल के युद्ध से अर्थव्यवस्था कैसे प्रभावित हो सकती है। और भ्रष्टाचार से महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर अन्य कई मुद्दों पर बातचीत किया जा सकता है। हालांकि, राजनयिकों ने कहा कि अधिकतर फोकस साइड मीटिंग्स पर होंगे, जहां अफगानिस्तान और क्षेत्रीय और पश्चिमी देशों के अधिकारियों को अमेरिकी शांति दूतावास जमाल खलीलजाद के प्रयासों का आकलन करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि भारत, अन्य क्षेत्रीय देशों के बीच, अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए मॉस्को में रूस द्वारा आयोजित शांति वार्ता का हिस्सा है। भारत अफगानिस्तान में शांति और सुलह के सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो एकता और बहुलता को बनाए रखेगा, और देश को सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि लाएगा।
ये भी पढ़ें— प्रियंका की आँखों में सजेगा बरेली का सूरमा, निहारते रह जायेंगे निक!