TRENDING TAGS :
70 साल बाद फिर से धड़केगा ‘बापू’ का दिल, जानिए क्या है ये पूरा मामला
नई दिल्ली: सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा पर है सौ फीसदी सच। 70 साल बाद एक बार फिर से बापू का दिल धड़केगा और लोग इसे अपनी कानों से सुन सकेंगे। दरअसल गांधी के जीवन के दौरान किए गए ईसीजी की रिपोर्ट को जोड़ कर नये सिरे से उनके दिल की धड़कन का डिजिटल रूप तैयार किया गया है। जिसे राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर संग्रहालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुनाया जाएगा।
संग्रहालय के निदेशक ए. अन्नामलाई के अनुसार बापू के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर संग्रहालय अहिंसा व विश्व शांति के विषय पर फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन करेगा। इस मौके पर एक मल्टी मीडिया किट भी जारी की जाएगी, जिसमें बापू के जीवन से जुड़े ऑडियो व वीडियो फुटेज शामिल होंगे। इस किट को आम लोग 300 रुपये में खरीद सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किट एक पेन ड्राइव में होगी। इस किट में गांधी लिखित 20 किताबों, उन पर लिखी गई 10 किताबों, गांधी के जीवन पर आधारित एके चेट्टियार द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री, उनके जीवन से जुड़ी 100 फोटोग्राफ, उनकी आवाज, उनके आश्रमों का डिजिटल भ्रमण व उनके पसंदीदा भजनों का संग्रह होगा।
गांधी की 1912 में गोखले के साथ पहली दक्षिण अफ्रीका यात्रा के फुटेज को एके चेट्टियार की डॉक्यूमेंट्री महात्मा गांधी: 20वीं सदी का संत में शामिल किया गया है। इस यात्रा की यह शायद पहली और आखिरी वीडियो फुटेज है। इस किट में भारत छोड़ो आंदोलन की तस्वीरों के साथ ही महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस व जवाहर लाल नेहरू के भाषणों के अलावा अब्दुल गफ्फार गांधी व नोआखली के साथ उत्तर पश्चिम प्रोविंस की शांति यात्रा की तस्वीरें भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...नियम व शर्तें लागू : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कैदियों को विशेष माफी