×

भारत का MI-17V5 चॉपर क्रैश, एक पायलट लापता, पाकिस्तान का दावा- दो भारतीय विमान मार गिराए

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मिग 21 बायसन विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है। हमारी वायुसेना के मिग 21 को भी क्षति हुई है और हमारा एक पायलट लापता है। एमईए के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का लापता पायलट उनके कब्जे में है। पाकिस्तान के इस दावे की जांच चल रही है।

Aditya Mishra
Published on: 27 Feb 2019 5:47 AM GMT
भारत का MI-17V5 चॉपर क्रैश, एक पायलट लापता, पाकिस्तान का दावा- दो भारतीय विमान मार गिराए
X
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की फ़ाइल फोटो

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पास बडगाम में भारत का MI-17V5 चॉपर क्रैश हो गया है। ये हादसा किस तरह हुआ है, अभी पूरी जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। फिलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मिग 21 बायसन विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है। हमारी वायुसेना के मिग 21 को भी क्षति हुई है और हमारा एक पायलट लापता है। एमईए के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का लापता पायलट उनके कब्जे में है। पाकिस्तान के इस दावे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना की मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर

आज भारत का MI-17V5 चॉपर एयर पट्रोल मिशन पर था और श्रीनगर से उड़ान भरी थी। बडगाम के पास चॉपर में धमाका हुआ और क्रैश होने के बाद नीचे गिर गया। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें चॉपर के मलबे के साथ आग दिख रही है और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद हैं। बडगाम के एसएसपी ने बताया, 'भारतीय वायुसेना की टेक्निकल टीम कुछ देर में यहां आकर तथ्यों का पता लगाएगी। अभी तक हमें दो शव मिले हैं।'

अधिकारियों ने बताया कि चॉपर बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई। साथ ही उन्होंने बताया कि पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

बता दें कि पहले भी मिग फाइटर प्लेन कई बार क्रैश हो चुके हैं। कुछ महीने पहले भी हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मिग फाइटर प्लेन क्रैश हो गए थे। इसी महीने राजस्थान के जैसलमेर से ट्रेनिंग मिशनके लिए उड़ान भरने वाला मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

ये भी पढ़ें... बागपत में एयरफोर्स का छोटा विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित



उधर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाख़िल होने वाले दो भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है।

मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट किया है, ''आज सवेरे पाकिस्तानी वायु सेना के हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार की। पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरस्पेस के भीतर दो भारतीय विमान मार गिराए।"

"एक विमान आज़ाद जम्मू कश्मीर में गिरा, जबकि दूसरा भारतीय अधिकृत कश्मीर में। एक भारतीय पायलट को गिरफ़्तार कर लिया गया है।''हालांकि पाकिस्तानी सेना के इस दावे की किसी भी स्वतंत्र स्रोत से अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।



पाकिस्तानी सेना का दावा- सिर्फ दम दिखाने के लिए किया स्ट्राइक

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे। हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया। बिम्बरगरी समेत कई इलाकों में हमने टारगेट किया। हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम शांति चाहते हैं युद्ध नहीं करना चाहते हैं। पाकिस्तान के एक्शन के बाद भारत के दो जहाज LoC पर कर पाकिस्तान की सीमा में आए, हमने दोनों को निशाना बनाया। एक भारत की जमीन पर और दूसरा पाकिस्तान की जमीन पर गिरा। दो पायलट को गिरफ्तार किया गया है एक घायल है और दूसरा गिरफ्त में है। उनके पास से कई कागजात मिले हैं।

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने किसी F16 को नहीं गिराया है, हमने इस ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना की मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story