×

सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव दिखे 'अर्जुन' तो राहुल गांधी बने 'कृष्ण', मामला दर्ज

aman
By aman
Published on: 19 Jan 2017 1:27 PM IST
सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव दिखे अर्जुन तो राहुल गांधी बने कृष्ण, मामला दर्ज
X

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में बड़े नेताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूक रहे। हालांकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रतिदिन कहीं न कहीं से बैनर-पोस्टर जब्त होने और कार्रवाई की खबर आने के बावजूद पार्टी समर्थक कानून अपने हाथ में लेने से नहीं चूक। रहे

ताजा मामला वाराणसी के एक समाजवादी पार्टी (सपा) नेता का है। इन्होंने महाभारत के एक पोस्टर पर अर्जुन की जगह यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कृष्ण की जगह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर छपवा पोस्टर चस्पा की है। भरसक इनका प्रयास सुर्खियों में आने का था मगर अब इनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंधन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

'विकास से विजयी की ओर'

इस पोस्टर में राहुल गांधी को रथ चलते तो ​अखिलेश यादव को हाथ में धनुष लिए दिखाया गया है। ऊपर एक लाइन लिखी है 'विकास से विजयी की ओर चले दो महारथी।' इन पोस्टरों को वाराणसी के बेनियाबग से लेकर चेतगंज तक दीवारों पर देखा गया है।

प्रिंटर की तलाश जारी

इस संबंध में वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले ऐसे पोस्टर लगाने वाले संदीप मिश्रा के खिलाफ बुधवार रात ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसके साथ ही इस पोस्टर को बनाने वाले प्रिंटर की तलाश जारी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story