×

नरोदा पाटिया कांड: SIT कोर्ट ने अमित शाह को बतौर गवाह बुलाया

Rishi
Published on: 13 Sept 2017 5:18 PM IST
नरोदा पाटिया कांड: SIT कोर्ट ने अमित शाह को बतौर गवाह बुलाया
X

नई दिल्ली: 2002 के नरोदा पाटिया दंगों की सुनवाई करते हुए स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम कोर्ट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के लिए बतौर डिफेंस विटनेस पेश होने को कहा है।

माया कोडनानी इस मामले में मुख्य अभियुक्त हैं

इससे पहले माया कोडनानी ने स्पेशल एसआईटी जज पी.बी. देसाई के समक्ष एक याचिका दायर की थी। जिसके चलते उन्होने अमित शाह को 18 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

कोर्ट ने ये भी कहा है कि यदि निश्चित तारीख पर शाह कोर्ट में पेश होने में नाकाम रहते हैं तो वो दोबारा सम्मन जारी नहीं करेगा। कोडनानी के वकील ने अमित शाह के निवास का पता कोर्ट को उपलब्ध कराया जिसके बाद कोर्ट ने उसी पते पर शाह को सम्मन भेजा है।

आपको बता दें, कि इससे पहले माया कोडनानी अमित शाह के घर का पता बताने में नाकाम रही हैं ताकि कोर्ट उन्हे सम्मन भेज सके। बाद में कोडनानी के वकील ने शाह का पता उपलब्ध कराने के लिए दो बार, चार-चार दिनों की मोहलत मांगी थी, और अब उनका पता कोर्ट को उपलब्ध कराया, जिसपर उन्हें कोर्ट द्वारा सम्मन भेजा गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story