TRENDING TAGS :
अरे कोई तो रोक लो! मंत्री जी बोले- हेल्थ ड्रिंक है बीयर, मैं साबित करने को तैयार
आंध प्रदेश के आबकारी मंत्री के एस जवाहर के लिए बीयर हेल्थ ड्रिंक (स्वास्थकर पेय) है और वह इसे साबित करने को तैयार हैं।
अमरावती: आंध प्रदेश के आबकारी मंत्री के एस जवाहर के लिए बीयर हेल्थ ड्रिंक (स्वास्थकर पेय) है और वह इसे साबित करने को तैयार हैं।
राज्य की नई शराब नीति पर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन के बीच, उन्होंने एक टीवी न्यूज़ चैनल से कथित रूप से कहा कि सरकार बीयर को हेल्थ ड्रिंक के रूप में प्रचारित करेगी।
यह भी पढ़ें ... RESEARCH: भुलाना है दर्द का एहसास डियर, तो पेनकिलर लेने के बजाय पी लें कुछ घूंट ‘बीयर’
सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, 'किसने कहा कि बीयर एक हेल्थ ड्रिंक नहीं है?
मैं साबित करने के लिए तैयार हूं कि यह एक हेल्थ ड्रिंक है।' हालांकि इस तरह के बयान पर फिलहाल मंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या सफाई नहीं सामने आई है।
Next Story