×

वित्त मंत्री अरुण जेटली OECD बैठक में भाग लेने पेरिस रवाना

aman
By aman
Published on: 7 Jun 2017 12:50 AM IST
वित्त मंत्री अरुण जेटली OECD बैठक में भाग लेने पेरिस रवाना
X
जेटली ओईसीडी बैठक में भाग लेने पेरिस रवाना

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की बैठक में हिस्सा लेने और द्विपक्षीय वार्ताओं में भाग लेने के लिए पेरिस के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अरुण जेटली बुधवार (07 जून) को ओईसीडी बैठक में मुख्य भाषण देंगे।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, कि 'जेटली 'स्टॉक टेकिंग ऑन ग्लोबलाइजेशन' पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे। पैनल चर्चा में शामिल अन्य प्रतिभागियों में ओईसीडी के महासचिव एंजेल गुर्रिया, डेनमार्क के विदेश मंत्री एंडर्स सैमुअल्सन, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री स्टीवन सीयोबो तथा यूके और स्वीडन के वित्त मंत्री शामिल हैं।'

गुरिया के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे

जेटली इसके बाद 'भूमंडलीकरण और ओईसीडी की चुनौतियां' विषय पर एक सत्र में शामिल होंगे। इसके बाद वह ओईसीडी के महासचिव एंजेल गुरिया के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बाद में, वह ओईसीडी फोरम में 'कैशलेस सोसाइटी और फिनटेक' में भाग लेंगे और डेनमार्क के विदेश मंत्री एंडर्स सैमुअलसन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

फिनलैंड के मंत्री के साथ भी बैठक

मंत्रालय के बयान में कहा गया, इसके बाद वित्त मंत्री बेस इरोजिन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस) कन्वेंशन के लिए हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे और वहां एक वक्तव्य देंगे। उसके बाद वह फिनलैंड के विदेश व्यापार और विकास मंत्री केई मईक्कनन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। जेटली डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्के रासमुसेन द्वारा आयोजित एक मंत्रिस्तरीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

ये है आगे का कार्यक्रम

जेटली आठ जून को अपने फ्रेंच समकक्ष और रक्षा मंत्री सिल्वी गैलार्ड से मिलेंगे। बाद में, वह फ्रांस में सबसे बड़ा नियोक्ता संघ, मॉवैमेंट देस एंट्रेप्रोविज डी फ्रांस के अध्यक्ष पियरे गट्टाज से मिलेंगे। जेटली 9 जून को फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ली मोयरे से मिलेंगे। उसी दिन शाम को वह वापस भारत रवाना हो जाएंगे तथा 10 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story