TRENDING TAGS :
पुलिस हिरासत से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मोदी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई
दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन के मामले पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल के सुसाइड के मामले पर बुधवार को दिनभर सियासी संग्राम चला. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले में कूद पड़े और दिनभर दिल्ली में सियासत हावी रही।
नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के सुसाइड ने राजनीति गरमा दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक ने सीधे पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा करते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
बुधवार को पूर्व फौजी के परिवार से मिलने आरएमएल हॉस्पिटल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मिलने नहीं दिया गया। इन तीनों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया को पुलिस ने छोड़ दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आरके पुरम थाने में रखे गए थे। रात 11:30 के बाद पुलिस ने केजरीवाल को भी रिहा कर दिया। आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आरके पुरम थाने के बाहर जमा थे।
यह भी पढ़ें .... #OROP को लेकर पूर्व सैनिक ने जंतर मंतर पर किया सुसाइड, केजरीवाल ने कहा-मोदी जिम्मेदार
बैंक की गड़बड़ी
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल को वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिल चुका है । मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से ग्रेवाल को लाभ दिया गया था. लेकिन भिवानी (हरियाणा) की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा ने हिसाब करने में गड़बड़ी कर दी इसे ग्रेवाल को कम पैसा मिला अब इस मामले की जांच की जा रही है।
रक्षा मंत्री ने कहा
ग्रेवाल की मौत के बाद उठे सियासी बवाल के बाद रक्षा मंत्री मनोहर परिंकर ने कहा है कि सरकार पूर्व फौजियों के कल्याण का वादा पूरा कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि 5,507.47 करोड़ रुपए ओआरओपी के तहत दिए जा चुके हैं। जुलाई 2014 के पहले तक 20,63,763 पूर्व सैनिकों को इस योजना का लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें ... थाने में भड़के राहुल,कहा- शहीद के परिवार के साथ ऐसा करते आपको शर्म नहीं आती
दिल्ली कमिश्नर को नोटिस
दिल्ली के जंतर मंतर पर सुसाइड करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजकुमार वेरका ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 3 नवंबर को तलब किया है।
शहीद का दर्जा
-पूर्व सैनिक रामकिशन के बेटे ने कहा कि उसके पिता न्याय की लड़ाई में शहीद हुए हैं ऐसे में उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।
-उसने बताया कि सुसाइड की बात पिताजी ने फोन पर भी बताई थी।
-उसने कहा कि उसके पिता जी ने उसे फोन किया और कहा कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, क्योंकि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
-बताया जा रहा है कि रामकिशन ने सुसाइड नोट भी लिखा था। इसके आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें ... राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- सही तरीके से लागू करें OROP
पूर्व फौजी के घर वालों को कस्टडी में लेने पर दिल्ली पुलिस कहा
एसीबी चीफ मीणा ने कहा कि पूर्व फौजी रामकिशन के परिवार वालों को पहले ही बता दिया गया था कि आरएमएल में पोस्टमार्टम नहीं होगा। इसके बावजूद वे यहीं रहे। उन्होंने नेताओं से बातचीत शुरू कर दी। इसलिए, उन्हें हिरासत में लिया गया। हॉस्पिटल में मरीज इलाज के लिए आते हैं। नेता यहां आकर डिस्टर्ब कर रहे थे, इसलिए उन्हें भी हिरासत में लिया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी हॉस्पिटल के अंदर नहीं जाने की सलाह दी गई। फिर भी उन्होंने जाने की कोशिश की। इसलिए उन्हें भी कस्टडी में लिया गया।
क्या बोले विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ?
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक की आत्महत्या की वजह कुछ और भी हो सकती है। अभी किसी को नहीं पता कि पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति कैसी थी इसकी जांच होनी चाहिए। वीके सिंह ने राहुल गांधी को राजनीति न करने की नसीहत दी। वीके सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछले चार दशक से कुंडली मारे बैठी।
यह भी पढ़ें ... सैनिक से सियासत तक: जानिए क्या है OROP और इसके विवाद की जड़
अन्ना हजारे ने कहा
-सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली है।
-एक ओर सरकार सैनिकों का महिमा मंडन करती है और दूसरी ओर वादाखिलाफी कर रही है।
ममता बनर्जी ने कहा
-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है।
-यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शोकाकुल परिवार से मिलने से रोका गाया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
�
आगे की स्लाइड में देखिए राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के ट्वीट