TRENDING TAGS :
ऑस्ट्रेलिया के PM टर्नबुल ने किया 6 MOU पर हस्ताक्षर, मोदी के साथ मेट्रो से पहुंचे अक्षरधाम
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल रविवार (9 अप्रैल) को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले उनसे मुलाकात की। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षार किए। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग सहित 6 एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इन औपचारिकताओं के बाद पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी अचानक ही मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम को मेट्रो स्टेशन की बनावट के बारे में जानकारी देते नजर आए। इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
'हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम के भारत दौरे से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे।' मोदी बोले, 'आपके नेतृत्व में हमारे रिश्तों ने नए मील के पत्थर को छुआ है। आपकी भारत यात्रा से सामरिक समझौते में नई प्राथमिकताओं को आकार देने का मौका दिया है। हमने द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण प्रगति की समीक्षा की।' इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर जोर दिया। कहा, कि 'आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए वैश्विक रणनीति और समाधान की आवश्यकता है।'
कोहली- स्मिथ की दी मिसाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने टर्नबुल को दोनों देशों के संबंधों में गर्माहट लाने के लिए विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की मिसाल दी। हालांकि, ये बात और है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कोहली और स्मिथ के रिश्ते काफी गर्मागर्म रहे थे।