×

Ayodhya Case : पांच जजों की संवैधानिक बेंच 10 जनवरी को करेगी राम मंदिर की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच अयोध्या मामले में 10 जनवरी को सुनवाई करेगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को दी। इस बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 8 Jan 2019 7:03 PM IST
Ayodhya Case : पांच जजों की संवैधानिक बेंच 10 जनवरी को करेगी राम मंदिर की सुनवाई
X

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच अयोध्या मामले में 10 जनवरी को सुनवाई करेगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को दी। इस बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई करेंगे। वहीं, बेंच में सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस एन वी रमाना, जस्टिस यू यू ललित और डी वाई चंद्रचूड़ होंगे।



इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी।

अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला था। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अयोध्या मामले की सुनवाई 30 सेकेंड भी नहीं चली थी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में तत्काल और रोजाना सुनवाई को लेकर दायर की गई पीआईएल को भी खारिज कर दी थी। इस पीआईएल को वकील हरीनाथ राम ने नवंबर 2018 को दाखिल की थी।

ये भी पढ़ें...अयोध्या के बाद काशी से राममंदिर आंदोलन की तैयारी में शिवसेना, फरवरी में आएंगे उद्धव ठाकरे

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story