गाँधी परिवार पर ED का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्चशीट दाखिल

ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

Newstrack          -         Network
Published on: 15 April 2025 6:08 PM IST (Updated on: 15 April 2025 10:39 PM IST)
गाँधी परिवार पर ED का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्चशीट दाखिल
X

ED takes action on Gandhi family (Photo: Social Media)

ED Action on Rahul- Sonia: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज यूनिट के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में सुमन दुबे समेत अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं। इस चार्जशीट पर कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को निर्धारित की गई है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील के प्रस्तुतीकरण के अनुसार, शिकायत मामला संख्या 18/2019 के तहत दर्ज किए गए पूर्ववर्ती अपराध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 की धारा 120 (बी) के साथ धारा 403, 406 और 420 के तहत आरोप शामिल हैं, और वर्तमान में नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इसका मुकदमा चल रहा है।

अदालत ने कहा कि पीएमएलए की धारा 44(1)(सी) के तहत, पूर्ववर्ती अपराध का मुकदमा उसी अदालत में चलाया जाना चाहिए जिसने पीएमएलए की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग अपराध का संज्ञान लिया है। अदालत ने आगे कहा कि दोनों अपराध - पूर्ववर्ती अपराध और पीएमएलए अपराध - को एक ही क्षेत्राधिकार में सुनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने ED की कार्रवाई को बताया 'राजनीतिक उत्पीड़न'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना, सीधे तौर पर राजनीतिक उत्पीड़न का हिस्सा है।

कमलनाथ ने कहा, "देश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह सब राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से डरकर किया जा रहा है। कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर लड़ेगी।"

जयराम रमेश बोले—‘राज्य प्रायोजित अपराध’

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का दिखावा करते हुए एक राज्य प्रायोजित अपराध है। यह पूरी तरह से बदले की राजनीति है जो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर की जा रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा। हम सच्चाई के साथ खड़े हैं। सत्यमेव जयते!"

ED ने जब्त की 751.9 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां

ED अब तक AJL (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) और यंग इंडिया की कुल 751.9 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। आरोप है कि ये संपत्तियां अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए के तहत ये जब्ती कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की है। ईडी सूत्रों के अनुसार, 661.69 करोड़ रुपये की संपत्ति एजेएल से संबंधित है, जबकि लगभग 90.21 करोड़ रुपये की संपत्ति यंग इंडिया से जुड़ी हुई है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story