×

न PM मोदी, न CM नीतीश! ये नेता हैं बिहार में युवाओं की पहली पसंद? चौंका देगा नया सर्वे

Bihar Poll Tracker Survey: साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां अभी से तेज हो गयी हैं। बिहार चुनाव महागठबंधन बनाम एनडीए होगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Jun 2025 1:52 PM IST
Bihar Poll Tracker Survey
X

Bihar Poll Tracker Survey

Bihar Poll Tracker Survey: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए सियासी महासंग्राम अभी से शुरू हो गया है। सभी राजनीति दल बिहार जीतने की फिराक में दिन-रात एक कर रही है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के होने से पहले पोल ट्रैकर ओपिनियन पोल के सर्वे ने सभी को चौंका कर रख दिया है। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बिहार राज्य में युवाओं की पहली पसंद न तो वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और न ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। तो फिर ऐसे में सवाल यह है कि कौन बिहार के युवाओं के पसंदीदा नेता है?

सर्वे के अनुसार राज्य के युवाओं के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। सर्वे के दौरान युवाओं से जब उनके पसंदीदा राष्ट्रीय नेता को लेकर सवाल पूछा गया तो जवाब में 47फीसदी युवाओं ने सांसद राहुल गांधी का नाम लिया। वहीं केवल 39 फीसदी युवाओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नजर आए। बाकी अन्य नेताओं को 14 फीसदी वोट मिले।

बिहार विधानसभा चुनाव में होगा महासंग्राम

साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां अभी से तेज हो गयी हैं। बिहार चुनाव महागठबंधन बनाम एनडीए होगा। लेकिन इस बार के चुनाव में समीकरण कुछ बदले हुए से हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महागठबंधन का हिस्सा थे। लेकिन बीते साल जनवरी में उन्होंने महागठबंधन से किनारा कर लिया और एनडीए का दामन थाम लिया। भाजपा और जेडीयू मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी। हालांकि एनडीए की ओर से अभी भी मुख्यमंत्री चेहरे पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की कमान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संभाल सकते हैं।

राहुल की लोकप्रियता को कांग्रेस को मिलेगा फायदा!

सर्वे के मुताबिक बिहार के युवाओं के बीच राष्ट्रीय राजनेता के तौर पर सांसद राहुल गांधी पहली पसंद हैं। 47 फीसदी युवा राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं। ऐसे में राहुल गांधी की बिहार के युवाओं के बीच बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में संजीवनी दे सकती है। यह भी उम्मीद जतायी जा रही है कि चुनाव में कांग्रेस सहायक नहीं बल्कि निर्णायक पार्टी की भूमिका में आ सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story