TRENDING TAGS :
चुनाव आयोग के समर्थन में सामने आए तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से अधिक के गुप्त दान पर रोक लगाने के प्रस्ताव को अपना समर्थन देने के साथ ही कहा कि 1 रुपये के चंदे को भी उजागर किया जाना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के मसले पर आम आदमी के लिए लागू कानून और सामान्य नियम लागू किया जाना चाहिए। मेरा यह मानना है कि चंदे को लेकर सभी पार्टियों पर सामान्य नियम लागू होने चाहिए। किसी भी पार्टी को अगर एक रुपया भी चंदा मिलता है तो उसका उल्लेख किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद कई मामलों में कोर्ट द्वारा बरी किए जा चुके हैं, लेकिन विपक्षी लगातार आरोप लगा रहे हैं।
यादव ने कहा हमारे परिवार पर संपत्ति को लेकर जितनी जांच हुई है, उतना शायद ही किसी नेता या किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता के घर में हुई होगी। मेरे पिता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा, तब मेरे ननिहाल तक में जा कर आंगन और घर तक की जमीन खोद डाली गई, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं मिला। एक रुपया तक नहीं मिला।