×

चुनाव आयोग के समर्थन में सामने आए तेजस्वी प्रसाद यादव

Rishi
Published on: 20 Dec 2016 3:54 AM IST
चुनाव आयोग के समर्थन में सामने आए तेजस्वी प्रसाद यादव
X

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से अधिक के गुप्त दान पर रोक लगाने के प्रस्ताव को अपना समर्थन देने के साथ ही कहा कि 1 रुपये के चंदे को भी उजागर किया जाना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के मसले पर आम आदमी के लिए लागू कानून और सामान्य नियम लागू किया जाना चाहिए। मेरा यह मानना है कि चंदे को लेकर सभी पार्टियों पर सामान्य नियम लागू होने चाहिए। किसी भी पार्टी को अगर एक रुपया भी चंदा मिलता है तो उसका उल्लेख किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद कई मामलों में कोर्ट द्वारा बरी किए जा चुके हैं, लेकिन विपक्षी लगातार आरोप लगा रहे हैं।

यादव ने कहा हमारे परिवार पर संपत्ति को लेकर जितनी जांच हुई है, उतना शायद ही किसी नेता या किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता के घर में हुई होगी। मेरे पिता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा, तब मेरे ननिहाल तक में जा कर आंगन और घर तक की जमीन खोद डाली गई, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं मिला। एक रुपया तक नहीं मिला।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story