TRENDING TAGS :
Bengal Violence: वक्फ की जमीनों पर TMC नेताओं का कब्जा, इसीलिए भड़का रहे हिंसा, भाजपा का ममता सरकार पर बड़ा हमला
Bengal Violence: सुकांत मजूमदार ने कहा पश्चिम बंगाल में सरकार की शह पर हिंसा की घटनाओं में गहरा राज है। राज्य की राजधानी कोलकाता और कई अन्य इलाकों में वक्फ की संपत्तियों पर टीएमसी के नेताओं ने कब्जा कर रखा है।
भाजपा का ममता सरकार पर बड़ा हमला (photo: social media )
Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भड़की हिंसा को लेकर भाजपा काफी हमलावर हो गई है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर रखा है और इसलिए राज्य में इन नेताओं की ओर से हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ममता सरकार की शह पर टीएमसी नेताओं की ओर से वक्फ कानून का हिंसक तरीके से विरोध किया जा रहा है। एनडीटीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं नहीं रुक रही हैं क्योंकि ममता सरकार इन घटनाओं को नहीं रोकना चाहती।
वक्फ की संपत्तियों पर टीएमसी नेताओं का कब्जा
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार की शह पर हिंसा की घटनाओं में गहरा राज है। राज्य की राजधानी कोलकाता और कई अन्य इलाकों में वक्फ की संपत्तियों पर टीएमसी के नेताओं ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हिंसा के जरिए राज्य में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी पर राज्य में ध्रुवीकरण की कोशिश करने का आरोप लगाना पूरी तरह गलत है।
पश्चिम बंगाल में ध्रुवीकरण का फायदा टीएमसी को मिलता है,भाजपा को नहीं। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का ध्रुवीकरण नहीं होता जबकि मुसलमानों का सौ फ़ीसदी ध्रुवीकरण होता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में ही दंगे हुए हैं। हिंदुओं के इलाकों में कोई दंगा नहीं हुआ। जिन इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं,उन इलाकों में टीएमसी के सांसद और विधायक हैं।
केंद्रीय बलों को रोक रही ममता सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से केंद्रीय बलों को कोई मदद नहीं मिल रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें दंगा प्रभावित इलाकों में जाने से रोका जा रहा है। हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात काबू में होने का राज्य सरकार का दावा पूरी तरह गलत है। राज्य के विभिन्न इलाकों में अभी भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हमले की घटनाओं में राज्य की हिंदू आबादी को निशाना बनाया जा रहा है और इसी कारण पलायन की घटनाएं हो रही हैं।
हिंसा की घटनाओं पर लगाम नहीं
इस बीच पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर अभी तक रोक नहीं लग सकी है। मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में सोमवार को स्थिति फिर बिगड़ गई थी। उपद्रवियों ने केंद्रीय बल के जवानों और पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया था।
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में भी हिंसा की घटनाएं हुई। उपद्रवियों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर सिलीगुड़ी में दो पक्षों के विवाद में कई घरों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा की घटनाओं को लेकर मुर्शिदाबाद में अभी तक 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालदा और मुर्शिदाबाद में घर से पलायन करने वाले लोगों की सुरक्षित घर वापसी की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अफसरों का दावा है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।