×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल के हमले पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस का केजरीवालीकरण हो गया है

aman
By aman
Published on: 28 Dec 2016 12:23 PM IST
राहुल के हमले पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस का केजरीवालीकरण हो गया है
X

नई दिल्ली: नोटबंदी मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'पीएम ने 8 नवंबर को कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी न किसी की बलि चढ़ती है। इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है।' इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार को विजय माल्या की मदद करने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ये बातें कांग्रेस पार्टी के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर कही।

सत्ता में रहते स्विस बैंक याद नहीं आया

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया। बीजेपी की ओर से पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, विजय माल्या कांग्रेस के मित्र हैं। यदि ऐसा नहीं है तो माल्या को बेलआउट पैकेज क्यों दिया गया। उन्होंने कहा, राहुल जी को सत्ता में रहते हुए स्विस बैंक याद नहीं आया।

कांग्रेस का केजरीवाल कारण हो गया है

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं। वो मौत पर राजनीति करती है। राहुल चोरों को बचाना चाहते हैं। कांग्रेस चोरों की मदद करती रही है। कांग्रेस का केजरीवाल कारण हो गया है।

पीएम पर बोला था हमला

राहुल बोले, 'हम देख सकते हैं कि नोटबंदी कितना विनाशकारी निर्णय साबित हो रहा है। देश के लोगों का पैसा लूट लिया गया। मोदी ने क्यों लोगों पर इस तरह की पाबंदी लगाई? वह बस लोगों में अपना डर बिठाना चाहते हैं।'

कांग्रेस पार्टी का 132वां स्थापना दिवस

इससे पहले, कांग्रेस पार्टी के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस क्या है? इस मतलब है आपको सुनना, दूसरों को समझना।' राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस आपकी सुनती है, आपके लिए काम करती है। कांग्रेस एक विचार है। यहां मेरे विचार ही महत्वपूर्ण नहीं, मैं आपके विचार भी सुनूंगा। हालांकि पीएम मोदी बस अपने मन की कर रहे हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story