TRENDING TAGS :
चुनावी साल के पहले हफ्ते में एक्शन मोड में बीजेपी, चुनावी समितियों का ऐलान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति में जगह दी गई है। चुनाव के बाबत समितियों का गठन कर बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
लखनऊ: चुनावी साल के पहले हफ्ते में ही भाजपा चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को लोकसभा चुनाव से संबंधित समितियों का ऐलान कर चुनावी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है। कुल 17 समितियां बनाई गई हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति में जगह दी गई है। चुनाव के बाबत समितियों का गठन कर बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें— दीवार पर फंड के लिए ट्रंप ने दी आपातकाल लगाने की धमकी, जानें पूरा मामला
संकल्प पत्र समिति, प्रचार-प्रसार, सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क, साहित्य निर्माण समिति, मीडिया, प्रवास, सोशल मीडिया, लाभार्थी संपर्क, प्रबुद्ध सम्मेलन, चुनाव आयोग, कार्यालय, यातायात एवं विमानन, साहित्य वितरण, मेरा परिवार-भाजपा परिवार, कमल ज्योति, मन की बात और बाइक रैली समितियां बनाई गई हैं।
राजनाथ सिंह की अगुवाई में संकल्प पत्र समिति में शामिल हैं ये दिग्गज नेता
संकल्प पत्र समिति में महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस नेता नारायण राणे को भी शामिल किया गया है। वह पिछले वर्ष पार्टी में शामिल हुए थे। अरूण
जेटली, निर्मला सीतारमण, धावरचंद गहलोत, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजी अल्फोंस, शिवराज सिंह चौहान, किरन रिजूजू, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्या, अर्जुन मुंडा, राममाधव, भूपेंद्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, डा संजय पासवान, हरी बाबू और राजेन्द्र सिंह
चीमा भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति संकल्प पत्र की रूपरेखा तय करेगी।
ये भी पढ़ें— शाह का राहुल पर निशाना, कहा- कान खोलकर सुन लो, मोदी जी के कुर्ते पर एक भी दाग नहीं
ये हैं प्रचार-प्रसार समिति में शामिल नेता
आठ सदस्यीय प्रचार-प्रसार समिति में अरूण जेटली, पीयूष गोयल, राज्यवर्धन राठौर, डा अनिल जैन, डा महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चन्द्रशेखर और ऋतुराज सिन्हा को शामिल किया गया है।
सामाजिक-स्वंयसेवा संगठन संपर्क समिति में नितिन गडकरी
सामाजिक-स्वंयसेवा संगठन संपर्क समिति में नितिन गडकरी के अलावा, कैलाश विजयवर्गीय, सदानन्द गौड़ा, कलराज मिश्र, शिव प्रसाद शुक्ला, विजय
सांपला, एसएस अहलूवालिया, बंडारू दत्तात्रेय, सरदार आरपी सिंह, मांगेराम गर्ग, एल गणेशन, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भूपेन्द्र सिंह चूड़ासभा और मदन
कौशिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें— बीजेपी को बचाना है तो सरकार और सगंठन में बदलाव जरूरी: बीजेपी नेता