×

Rahul Gandhi on China: भारतीय सेना के पिटने वाले बयान पर राहुल घिरे, सीएम योगी समेत भाजपा हुई हमलावर

Rahul Gandhi on China: मोदी सरकार पर हमला करने के क्रम में राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि जिससे पूरी बीजेपी उनपर हमलावर हो गई।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Dec 2022 3:45 PM IST
Rahul Gandhi Controversial Statement
X

Rahul Gandhi Controversial Statement (Social Media)

Rahul Gandhi on China: अरूणाचल प्रदेश स्थित तवांग सेक्टर में भारत और चीन के बीच पिछले दिनों हुए हिंसक झड़प का मुद्दा गरमाया हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर इन दिनों जमकर हमले कर रहा है। मोदी सरकार पर हमला करने के क्रम में राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि जिससे पूरी बीजेपी उनपर हमलावर हो गई। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद के बयान को शर्मनाक और बचकाना करार दिया है।

राहुल के बयान पर बीजेपी के तमाम छोटे बड़े नेता बयान दे रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंग राठौर, प्रवक्ता गौरव भाटिया और अमित मालवीय समेत अन्य नेताओं ने वायनाड सांसद पर जोरदार पलटवार किया है।

राहुल चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं – जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाबी हमला करते हुए कहा, उनका बयान हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम करता है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भारतीय सेना शौर्य और शौर्य की प्रतीक है।

हम जानते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साथ एमओयू साइन किया था। नड्डा ने एकबार फिर राजीव गांधी फाउंडेशन का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह चीन द्वारा इस संगठन की आर्थिक मदद की गई, ये जगजाहिर है। शायद इसलिए राहुल गांधी बार-बार चीन और पाकिस्तान की भोषा बोलते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि साल 2017 में जब डोकलाम को लेकर भारत चीन के बीच विवाद चरम पर था, तब राहुल गांधी चीनी दूतावास में गुपचुप बातचीत कर रहे थे।

ये बताता है कि उनकी राष्ट्र भक्ति कितने सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर भी प्रश्न उठाए थे। राहुल के ऐसे बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।

सीएम योगी ने राहुल के बयान को बताया शर्मनाक और बचकाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। यूपी सीएम ने राहुल के बयान को शर्मनाक, निंदनीय और बचकाना करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र विरोधी तत्वों को बल मिलता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया और देश भारतीय जवानों की कार्रवाई की तारीफ कर रहा है, वहीं राहुल गांधी जवानों के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करने के बजाय उन्हें कटघरे में खड़े कर रहे हैं। जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले 2017 में डोकलाम विवाद के दौरान भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाए थे। उस समय भी राहुल गांधी चीनी दूतावास जाकर राष्ट्र विरोधी कृत्यों को प्रश्रय दे रहे थे। कांग्रेस नेता अपने बयान को लेकर देश की जनता और सेना से माफी मांगे।

राहुल गांधी का चरित्र जयचंद जैसा

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमलों की बौछार कर दी। भाटिया ने राहुल गांधी के चरित्र की तुलना जयचंद से कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब- जब देश एकजुट हुआ तब तब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने इस एकजुटता पर खंजर घोंपने का काम किया। राहुल ने पुलवामा आतंकी हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था।

पीसी के दौरान भाटिया ने एक फोटो दिखाया, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी चीनी दूतावास में दस्तखत करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज तक इस समझौते को सार्वजनिक नहीं किया गया। अगर इसका खुलासा नहीं करते हैं तो ये साफ हो जाएगा कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं और वह चीन का साथ दे रहे हैं।

राज्यवर्धन सिंह ने राहुल पूछा ये सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, उनके नानाजी चीन के इतने करीब हो गए थे कि उन्हें पता है कि अब क्या होने वाला है। मगर वो (जवाहरलाल नेहरू) सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37 हजार वर्ग किमी गंवा दिया।

सोनिया-प्रियंका राहुल को पीटें – बीजेपी नेता की मांग

दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो सोनिया और प्रियंका गांधी से राहुल गांधी की पिटाई करने की मांग कर दी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, राहुल गांधी के इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है… ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आये और देश के लिये थोड़ी वफ़ादारी आए।

अपने एक अन्य ट्वीट में सिरसा कहते हैं, अपने घर-परिवारों से दूर सरहदों पर हमारी रक्षा के लिए डटे हमारे देश के वीर जवानों की वीरता का मजाक उड़ाने वाले राहुल गांधी को देशवासी कभी माफ़ नहीं करेंगे।

क्या कहा था राहुल ने ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रेस से बात करते हुए चीन नीति को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मीडिया में चीन पर कोई सवाल भी नहीं पूछ रहा है। चीन ने 2 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया। हिंदुस्तान के 20 जवानों को शहीद किया। वे हमारे जवानों को अरूणाचल प्रदेश में पीट रहे हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story