TRENDING TAGS :
टीवी चैनलों पर सबसे बड़ा एडवरटाइजर है बीजेपी, ये बड़े-बड़े ब्रांड हुए पीछे, पढ़ें रिपोर्ट
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी टीवी चैनलों पर सबसे बड़ा विज्ञापन दाता है, और इससे बड़े बड़े मल्टीनेशनल पीछे रह गए हैं। ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया की साप्ताहिक रिपोर्ट (10 से 16 नवंबर 2018) बताती है कि देश भर के सभी टीवी चैनलों में भाजपा टॉप ब्रांड रहा है।
ये भी पढ़ें— नालियों में हाथ डालकर सोने की तलाश में गुजर गईं पीढ़ियां
ब्रांड भाजपा इस सप्ताह 22099 बार दिखाई दिया। भाजपा के बाद टॉप टेन विज्ञापनों में नेटफ्लिक्स (12951), ट्रिवागो (12795), संतूर (11222), डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट टूथपेस्ट (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633), अमेजन प्राइम वीडियो (8031) और रूप मंत्रा आयुर फेस क्रीम (7962) हैं।
ये भी पढ़ें— यीशु पर पाकिस्तान में बवाल आखिर क्यों?
जहां तक टीवी प्रोग्रामों की बात है तो वर्ष 2018 के 46वें हफ्ते में कलर्स चैनल का नागिन-3 शो टॉप पर रहा है। इसके बाद जी अनमोुल का कुमकुम भाग्य, जी टीवी का कुंडली भाग्य, जी टीवी का कुमकुम भाग्य और स्टार भारत का राधाकृष्ण का स्थान है। ये शो प्राइम टाइम (शाम 6 से रात 11.30) पर प्रसारित होते हैं।
ये भी पढ़ें— नायडू का फैसला: स्टैचू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी आंध्र विधानसभा