×

भाजपा को तगड़ा झटका: दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का दिल्ली में दबदबा बना हुआ है।

Roshni Khan
Published on: 25 Jan 2020 4:14 PM IST
भाजपा को तगड़ा झटका: दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची हलचल
X

Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का दिल्ली में दबदबा बना हुआ है। लोग पहले से अंदाजा लगा रहे है कि फिर से सीएम केजरीवाल दिल्ली की कुर्सी संभालेंगे। बात बीजेपी की करें तो, वो लोग भी अपने प्रचार से जनता को आकर्षक कर रहे है। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हरिनगर सीट से चार बार विधायक रह चुके हरशरण सिंह बल्ली आज आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर भी हरशरण सिंह बल्ली का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:इस खूबसूरत IAS पर क्यों मचा घमासान, अब होगी इसकी जांच-पड़ताल

केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके दिल्ली के वरिष्ठ नेता हरशरण सिंह बल्ली जी का आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है।''

ये भी पढ़ें:कब सुधरेगा पाकिस्तान! मुंह की खाने के बाद कश्मीर में फिर कर रहा ये बड़ी साजिश

हरिशरण सिंह बल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने से हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार तेजेन्द्रपाल बग्गा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस सीट से आप ने राजकुमारी ढिल्लों को और कांग्रेस ने सुरेंदर सेठी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि दिल्ली में 08 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story