×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

3 साल पूरे होने पर शाह बोले- सेना की वजह से जिंदा हैं हम, रजनीकांत BJP में आएं तो स्वागत

Rishi
Published on: 26 May 2017 4:48 PM IST
3 साल पूरे होने पर शाह बोले- सेना की वजह से जिंदा हैं हम, रजनीकांत BJP में आएं तो स्वागत
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश का गौरव बढ़ा है।परिवारवाद का नासूर खत्म हुआ है। हमने नया नारा दिया है- 'साथ है विश्वास है हो रहा विकास है। साथ ही अमित शाह ने यह भी कहा कि अगर अभिनेता रजनीकांत बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

सेना की वजह से जिंदा हैं हम: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हम सब सेना की वजह से ही जिंदा हैं। मेजर गोगोई ने पत्थरबाज को सही सबक सिखाया। उन्होंने अपनी सोच-समझ से तुरंत एक्शन लिया और कई जानें बचाईं। मैं उनका समर्थन करता हूं।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस का BJP सरकार पर वार, मोदी ने तीन साल में सिर्फ भाषण और आश्वासन दिए, नहीं मिल सका रोजगार

'विपक्ष पर भी किया वार'

अमित शाह के मुताबिक, हमारे तीन साल पर विपक्ष वार करेगा, लेकिन लोकतंत्र में जनादेश का अपना महत्व है। पिछले तीन साल में जितने चुनाव आए हैं, हम सबमें जीते हैं या हमारा दायरा बढ़ा है। पीएम मोदी को लगातार जनता का साथ मिला है। वो सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।

यह भी पढ़ें...मोदी सरकार @3: कामकाज पर किसी ने कहा ‘अच्छे दिन’ आए, तो कोई बोला- क्रीम-पाउडर वाली गवर्नमेंट

और क्या बोले अमित शाह ?

-आज के दिन नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार की शपथ ली थी। इसको तीन साल हो गए हैं।

-इन सालों में जनता का आत्मविश्वास बढ़ा है। विदेशों में भी भारत को लेकर सोच बदली है।

-मोदी देश की सोच बदलने में कामयाब रहे हैं। जो कई साल में हासिल नहीं कर पाए, वो तीन साल में किया है।

-देश में पंचायत से लेकर लोकसभा तक सभी चुनाव एक ही बार हों, पीएम ने ऐसा प्रस्ताव भी रखा है।

- सरकार ने कालेधन को रोकने के लिए नोटबंदी जैसा नियम और बेनामी संपत्ति एक्ट लेकर आई।

-सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन को लागू कर 8 हजार करोड़ पैसा अकाउंट्स में पहुंच चुका है।

-हमारी सरकार ने शत्रु संपत्ति बिल लाकर एक मजबूत काम किया है।

-सरकार ने कानून के जंगल को खत्म करने का काम किया है।

-जीएसटी को लागू कर बहुत बड़ा काम किया है। इससे एक देश-एक टैक्स का रास्ता साफ होगा।

-तेजस एयरक्राफ्ट को एयरफोर्स में शामिल कर मेक इन इंडिया को मजबूती प्रदान की है।

-गाड़ियों से लालबत्ती हटाकर वीआईपी कल्चर खत्म करने की कोशिश की है।

- पीएम जनधन योजना के तहत गरीब लोगों को अर्थतंत्र के साथ जोड़ने का काम किया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story