×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RS Election: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात और पश्चिम बंगाल से तीन उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

RS Election: भाजपा ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

Anshuman Tiwari
Published on: 12 July 2023 2:10 PM IST (Updated on: 12 July 2023 2:32 PM IST)
RS Election: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात और पश्चिम बंगाल से तीन उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
X
Rajya Sabha Election (Photo: Social Media)

RS Election: भाजपा ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। भाजपा ने गुजरात से बाबूभाई जेस॔ग भाई देसाई और केसरी देव सिंह जाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल से भाजपा को राज्यसभा की एक सीट मिलना तय माना जा रहा है और पार्टी ने अनंत महाराज को पश्चिम बंगाल से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गुजरात में भाजपा की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

गुजरात से तीनों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय

गुजरात में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और गुजरात से पार्टी के तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। भाजपा की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए बाबू भाई पूर्व विधायक हैं और द्वारिकाधीश मंदिर के प्रमुख दानकर्ता हैं। केसरी देव सिंह का ताल्लुक सौराष्ट्र में बांकानेर के शाही परिवार से है।

गुजरात से भाजपा का उम्मीदवार बनने के लिए काफी जोड़-तोड़ लगाई जा रही थी मगर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर के बाद इन दोनों नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इन नामों का ऐलान किया।

गुजरात के राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं है। इसी कारण पार्टी इस बार अपना कोई उम्मीदवार नहीं लड़ा रही है। इस कारण गुजरात से भाजपा के तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को उतारा

भाजपा ने पश्चिम बंगाल से राजवंशी समुदाय के नेता और ग्रेटर कूचबिहार आंदोलन के प्रमुख अनंत महाराज को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण साधने के लिए पार्टी ने अनंत महाराज को चुनाव मैदान में उतारा है। अनंत महाराज का ताल्लुक एससी समुदाय से है और उत्तरी बंगाल में करीब 30 फ़ीसदी एससी मतदाता है। जानकारों का मानना है कि इसी कारण भाजपा की ओर से अनंत महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बताया गया है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने भी खोले पत्ते

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन और सुखेंदु शेखर रे का नाम शामिल है। ब्रायन 2011 से ही राज्यसभा के सदस्य हैं और मौजूदा समय में वे राज्यसभा में टीएमसी के नेता पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

सुखेंदु शेखर 2012 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उन्हें राज्य से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है।



\
Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story