TRENDING TAGS :
ब्लू व्हेल चुनौती : गोवा पुलिस ने माता-पिता को जारी की ये सलाह
केरल और महाराष्ट्र में ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए दो युवाओं की आत्महत्या को देखते हुए गोवा पुलिस को ऑनलाइन गेम खेलने पर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता के लिए सलाह जारी करने को बाध्य होना पड़ा है।
पणजी: केरल और महाराष्ट्र में ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए दो युवाओं की आत्महत्या को देखते हुए गोवा पुलिस को ऑनलाइन गेम खेलने पर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता के लिए सलाह जारी करने को बाध्य होना पड़ा है।
इसमें माता-पिता को बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटरों और मोबाइल फोन में अपने नियंत्रण के लिए सॉफ्टवेयर डालने को कहा गया है। साथ ही एप के इस्तेमाल को सीमित करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें ... सुसाइड वाला खूनी खेल, ये है ब्लू व्हेल, अंजाम सिर्फ मौत
पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) कार्तिक कश्यप द्वारा जारी सलाह में कहा कि जिन बच्चों ने खेल खेलना शुरू किया है वे अवसाद (डिप्रेशन) में हैं या आत्महत्या कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के व्यवहार में बदलाव को पहचानें जो अवसाद या किसी दूसरी मानसिक समस्या के बारे में इंगित करता हो।
--आईएएनएस