TRENDING TAGS :
उपचुनाव: नांदयाल में शर्मनाक स्थिति, कांग्रेस से ज्यादा नोटा को मिले वोट
लखनऊ: तीन राज्यों की कुल चार विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा उपचुनाव में एक रोचक आंकड़ा सामने आया।
नांदयाल में तीसरे दौर की गिनती के बाद टीडीपी का उम्मीदवार 6,000 वोटों से आगे है जबकि टीडीपी को 17,697 वोट, वाईसीपी को 11,624 और कांग्रेस को मात्र 211 वोट मिले हैं। नांदयाल में कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति तब उत्पन्न हुई जब 7वें राउंड के बाद उसे केवल 322 वोट मिले, जबकि नोटा को 547 वोट मिले।
ये भी पढ़ें ...उपचुनाव: गोवा के CM मनोहर पर्रिकर चुनाव जीते, बवाना सीट पर कांग्रेस आगे
गौरतलब है, कि नांदयाल विधानसभा सीट पर टीडीपी विधायक के निधन की वजह से उपचुनाव हुआ था। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक, नांदयाल में टीडीपी के ब्रह्मनंद रेड्डी सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर हैं।