TRENDING TAGS :
कॉल ड्रॉप का मामला: टेलिकॉम कंपनियों पर 58 लाख रूपये की पेनल्टी
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कॉल ड्रॉप पर काबू के लिए कदम उठाए गए हैं। बीएसएनएल तथा आइडिया सहित विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स पर 58 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई है। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कॉल ड्रॉप पर काबू के लिए कदम उठाए गए हैं। बीएसएनएल तथा आइडिया सहित विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स पर 58 लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई है। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्राप दर संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर जून, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान बीएसएनएल पर चार लाख रूपये की पेनल्टी लगाई गई जबकि इसी दौरान आइडिया पर 12 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने कहा कि मार्च, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान बीएसएनएल, आइडिया, टाटा और टेलीनॉर पर जुर्माना लगाया गया।
सर्विस प्रोवाइडर्स पर ये जुर्माने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे में सुधार के साथ स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार निगरानी की जाती है। सिन्हा ने कहा कि कुछ जगहों पर लोग रेडिएशन की आशंका जताते हुए मोबाइल टॉवर लगाए जाने का विरोध करते हैं। इससे भी आधारभूत ढांचा विकसित करने में बाधा आती है।
ये भी पढ़ें...जल्द सुलझेगी कॉल ड्राप की प्रॉब्लम, कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने लिया यह फैसला