×

21 साल पुराने अलकतरा घोटाले में राजद नेता सहित 5 साक्ष्यों के अभाव में बरी

Rishi
Published on: 24 May 2017 3:36 PM GMT
21 साल पुराने अलकतरा घोटाले में राजद नेता सहित 5 साक्ष्यों के अभाव में बरी
X

पटना : बिहार के चर्चित अलकतरा घोटाले में बुधवार को सीबीआई की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। पटना में सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश सर्वजीत ने सुपौल जिले के करीब 21 साल पुराने मामले में हुसैन सहित पांच अन्य लोगों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।

ये भी देखें : कोई तो सामने आया ! अहमदिया मुसलमानों ने तीन तलाक को कुरान के खिलाफ बताया

बचाव पक्ष के वकील पी़ पी़ सिंह ने कहा, "इस मामले में कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें से हुसैन, पथ निर्माण विभाग के तीन अधिकारी मोहम्मद मुर्तजा अहमद, शोभा सिन्हा, रामाधार ठाकुर और ट्रांसपोर्टर(परिवाहक) प्रवीण को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया।"

उल्लेखनीय है कि यह मामला 1994-95 में सुपौल जिले से जुड़ा है, जहां 39 लाख रुपये का अलकतरा घोटाला सामने आया था। इस मामले में पूर्व पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन सहित छह लोग आरोपी बनाए गए थे।

वकील ने बताया कि अदालत ने पूर्व मंत्री इलियास समेत पांच लोगों को साक्ष्यों के अभाव में इस मामले से बरी किया है। इसके पूर्व कोलकता के एक ट्रांसपोर्टर को इस मामले में सजा सुनाई गई थी।

आरोप था कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया से मोतिहारी के लिए चले अलकतरे का पदाधिकारियों की मिलीभगत से घोटला किया गया था। राज्य में सड़क निर्माण में प्रयोग में आने वाले करोड़ों रुपये का अलकतरा घोटाला हुआ था, जिसके अलग-अलग मामले चल रहे हैं।

पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर 1997 में इस मामले को सीबीआई को सौंपा गया था। इस मामले को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story