×

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान बीमार, इलाज के लिए गए लंदन, कृषि मंत्री को मिला अतिरिक्त प्रभार

aman
By aman
Published on: 23 May 2017 12:35 PM IST
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान बीमार, इलाज के लिए गए लंदन, कृषि मंत्री को मिला अतिरिक्त प्रभार
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान हृदय संबंधित बीमारी के ईलाज के लिए लंदन गए हैं। इस कारण कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निर्देश दिया है कि रामविलास पासवान को बगैर विभाग वाले मंत्री का दर्जा दिया गया है। यह दर्जा तब तक के लिए होगा जब तक वह बीमार हैं या उपभोक्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों के मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल नहीं लेते।

ये भी पढ़ें ...रामविलास पासवान की हालत स्थिर, ICU में डॉक्टर रख रहे निगरानी

14 जून तक रहेंगे देश से बाहर

राष्ट्रपति ने पासवान के विभाग का कार्यभार कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा है। अधिकारी ने कहा कि 70 वर्षीय पासवान हृदय संबंधी बीमारी के ईलाज के लिए 14 जून तक लंदन में रहेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story